scriptJunior Mehmood Died: बॉलीवुड के वो दो एक्टर जिनको मौत से पहले एक बार देखना चाहते थे जूनियर महमूद, खुद भेजा था बुलावा | Comedy king junior mehmood passed away at age 67 long battle cancer | Patrika News
बॉलीवुड

Junior Mehmood Died: बॉलीवुड के वो दो एक्टर जिनको मौत से पहले एक बार देखना चाहते थे जूनियर महमूद, खुद भेजा था बुलावा

Junior Mehmood Died: जूनियर महमूद का 67 वर्ष में कैंसर से निधन हो गया है। एक्टर ने ‘हाथी मेरे साथी’, ‘कारवां’ ‘मेरा नाम जोकर’ ‘मोहब्बत जिंदगी है’ ‘नैनिहाल’ जैसी दर्जनों फेमस फिल्मों में काम किया है।

Dec 08, 2023 / 10:59 am

Kirti Soni

junior_mehmood_passed_away.jpg

मरने से पहले जूनियर महमूद ने जिंतेंद्र से मिलने की जाहिर की थी ख्वाहिश

Junior Mehmood Died: जूनियर महमूद ने आज हमें छोड़ कर चले गए। 67 वर्षीय के कैंसर से उनका निधन हुआ। उन्होंने 250 से अधिक फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को मोहित किया और सिनेमा के इतिहास में अपनी शानदार छाप छोड़ी है। उनकी कॉमेडी और अभिनय कला हमें हमेशा याद रहेगी।
गुरुवार को एक फोटो सामने आई थी जिसमें जूनियर महमूद से मिलने अभिनेता जितेंद्र अस्पताल पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ जूनियर महमूद ने जिंतेंद्र से मिलने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी। जिसका जिक्र उन्होंने अपने दोस्त सचिन पिलगांवकर से किया था। ये बात जितेंद्र तक पहुंची और वो उनसे मिलने अस्पताल पहुंच गए।
महमूद का शुरूआती करियर
जूनियर महमूद एक ऐसे बॉलीवुड स्टार थे जिनका करियर कॉमेडी एक्टिंग में चमकता रहा है। उन्होंने इस क्षेत्र में अपना एक शानदार स्थान बनाया। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को पाँच दशकों से अधिक का समय दिया और अपनी कला के माध्यम से दर्शकों को मनोरंजन प्रदान किया। उनका अभिनय करियर 1967 में संजीव कुमार की फिल्म “नौनिहाल” के साथ शुरू हुआ था, लेकिन उनका एक्टिंग में पहला प्रदर्शन बहुत ही दिलचस्प था। जूनियर महमूद के भाई फिल्म इंडस्ट्री में फोटोग्राफी करते थे और एक दिन उनके साथ फिल्म की शूटिंग देखने गए थे। बच्चा अपना डायलॉग भूल रहा था और डायरेक्टर रीटेक लेना चाह रहा था। उस दिन जूनियर महमूद ने कहा, “तुम बोल सकते हो क्या? बोल कर दिखाओ!” और उन्होंने अपनी अद्वितीय एक्टिंग से सबको प्रभावित कर दिया।
https://twitter.com/TusshKapoor/status/1732246917294559739?ref_src=twsrc%5Etfw
5 रुपये से सबसे महंगे आर्टिस्ट बनने तक का सफर
महमूद के पहले रोल की बात करे तो, डायरेक्टर ने यह बताया कि जूनियर महमूद ने एक सुनहरे मौके को पकड़ते हुए अपने पहले रोल को प्राप्त किया है। उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने डायलॉग को एक ही बार में पूरा सुना दिया और उन्हें इस अद्वितीय क्षण का बहुत आनंद मिला। इसके पश्चात, उन्होंने अपनी एक्टिंग की कला में रूचि बढ़ाते हुए एक के बाद एक फिल्मों में अपने दम पर नए किरदारों को निभाया। जूनियर महमूद ने अपने पहले रोल के लिए केवल 5 रुपये की फीस ली थी, लेकिन उनके कॉमिक अंदाज के कारण उन्हें इतनी पहचान मिली कि वे बॉलीवुड के सबसे महंगे चाइल्ड आर्टिस्ट बन गए। इस चरित्र की पहचान के बाद, उन्होंने एक फिल्म के लिए एक लाख रुपये लेना शुरू किया, जो उस समय सबसे ज्यादा फीस वाली थी। इस स्टारडम के साथ, जूनियर महमूद ने उस समय की सबसे महंगी कार, एम्पाला, भी खरीदी।
जूनियर की फिल्में
जूनियर महमूद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में ‘मोहब्बत जिंदगी’ है 1966 से की थी। उन्होंने नैनीताल, कारवा, हाथी मेरे साथी, मेरा नाम जोकर, सुहागरात, ब्रह्मचारी, कटी पतंग,हरे रामा हरे कृष्णा, गीत गाता चल, ईमानदार, बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी, आज का अर्जुन, गुरुदेव जैसी फिल्मों में अभिनय किया अभिनेता ने प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा और एक रिश्ता साझेदारी का जैसे शो में कुछ समय के लिए टेलीविजन पर काम किया था उन्होंने कई मराठी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया 1968 की फिल्म सुहागरात में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।
https://youtu.be/7ngps9FXqO8
महमूद के दिली करीबी दोस्त
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ जूनियर महमूद ने जिंतेंद्र से मिलने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी। जिसका जिक्र उन्होंने अपने दोस्त सचिन पिलगांवकर से किया था। ये बात जितेंद्र तक पहुंची और वो उनसे मिलने अस्पताल पहुंच गए। जूनियर महमूद ने अभिनेता राजेश खन्ना के साथ सबसे अधिक काम किया। उन्होंने बॉलीवुड के लगभग सभी एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर किया, राज कपूर को छोड़कर। जूनियर महमूद का असली नाम मोहम्मद नईम सैय्यद था, लेकिन बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन महमूद ने उन्हें जूनियर महमूद के नाम से जाना जाता था। महमूद ने जूनियर को इस नाम से बुलाया क्योंकि उनकी अद्वितीय एक्टिंग और अनोखे कॉमिक अंदाज से उदाहरण स्थापित किए गए थे। जूनियर महमूद और महमूद दोनों ही बहुत करीब रहते थे और वह उन्हें अपना आदर्श मानते थे, उन्हें भाईजान कहकर बुलाते थे। हालांकि आज दोनों ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कॉमेडी कला और योगदान आज भी हमें हंसी में मशगूल रखेगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Junior Mehmood Died: बॉलीवुड के वो दो एक्टर जिनको मौत से पहले एक बार देखना चाहते थे जूनियर महमूद, खुद भेजा था बुलावा

ट्रेंडिंग वीडियो