दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पैंटे की फिल्म कॉकटेल साल 2012 में रिलीज (Deepika Saif Diana film Cocktail) हुई थी। अब इस फिल्म को 8 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म कॉकटेल ने दीपिका के करियर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया (Deepika Paukone game changer film Cocktail) था। इस फिल्म में दर्शक दीपिका को वेरोनिका के किरदार में देखकर हैरान रह गए थे क्योंकि उन्होंने इतना बोल्ड रोल पहले नहीं किया था। दीपिका खुद भी मानती हैं कि कॉकटेल उनके करियर की बेहद स्पेशल फिल्म है। अब दीपिका ने इस फिल्म का एक BTS वीडियो शेयर (Cocktail BTS video) किया है।
साथ ही सोमवार को दीपिका ने इस फिल्म के किरदार का नाम वेरोनिका अपने सोशल मीडिया हैंडल पर (Deepika changed name Veronica) भी कर लिया था। दीपिका ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो, डायना पैंटे और सैफ अली खान पूरी टीम के साथ खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में बोमन ईरानी, डिंपल कपाड़िया और रणदीप हुड्डा भी नजर आ रहे हैं। वीडियो देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि दीपिका ने कॉकटेल के सेट पर कितनी मस्ती की (Deepika on Cocktail set) थी।
होमी अदजानिया (Homi Adajania) के निर्देशन में बनी फिल्म कॉकटेल ने ही सिर्फ दर्शकों का दिल नहीं जीता था बल्कि इसके सभी गाने आज भी लोगों के जुबां पर हैं। फिल्म के हर एक गाने को खूब पसंद (Cocktail superhit songs) किया गया था।