scriptबॉबी देओल की फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ का ट्रेलर रिलीज, यहां देखें एक्शन का डबल डोज | class of 83 bobby deol film's trailer release, action, thriller video | Patrika News
बॉलीवुड

बॉबी देओल की फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ का ट्रेलर रिलीज, यहां देखें एक्शन का डबल डोज

अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ (Class Of 83 Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। एक्शर और थ्रिलर से भरपूर ट्रेलर में मुंबई पुलिस की जांबाजी दिखाई गई है…..
 

Aug 07, 2020 / 04:35 pm

भूप सिंह

bobby deol

bobby deol

अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ (Class Of 83 Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। एक्शर और थ्रिलर से भरपूर ट्रेलर में मुंबई पुलिस की जांबाजी दिखाई गई है। इसमें एक्शन के साथ दमदार डायलॉग इस्तेमाल किए गए हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे सिस्टम द्वारा एक पुलिस अफसर फेल हो गया था। फिल्म में बॉबी देओल काफी गंभीर अंदाज में नजर आ रहे हैं। यूं तो ‘क्लास ऑफ 83’ (Class Of 83) 21 अगस्त को रिलीज होने वाली है, लेकिन ट्रेलर पर आए फैंस के कमेंट्स को देखकर लग रहा है कि वह अब और इंतजार नहीं कर सकते हैं।

 

https://youtu.be/wlVAQMB7TDY

बता दें कि बॉबी देओल की 21 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिली एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। गौरी खान और गौरव वर्मा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में एक्टर विजय सिंह के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनका मिशन उन पांच लोगों को मारना है, जिससे बॉम्बे को काफी खतरा है. इसके साथ ही ट्रेलर में बताया गया कि कई बार ऑर्डर को बनाए रखने के लिए कानून और नियम का त्याग करना पड़ता है। ‘क्लास ऑफ 83’ के अलावा बॉबी देओल फिल्म ‘आश्रम’ में भी नजर आएंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉबी देओल की फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ का ट्रेलर रिलीज, यहां देखें एक्शन का डबल डोज

ट्रेंडिंग वीडियो