बता दें कि बॉबी देओल की 21 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिली एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। गौरी खान और गौरव वर्मा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में एक्टर विजय सिंह के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनका मिशन उन पांच लोगों को मारना है, जिससे बॉम्बे को काफी खतरा है. इसके साथ ही ट्रेलर में बताया गया कि कई बार ऑर्डर को बनाए रखने के लिए कानून और नियम का त्याग करना पड़ता है। ‘क्लास ऑफ 83’ के अलावा बॉबी देओल फिल्म ‘आश्रम’ में भी नजर आएंगे।