scriptनेपोटिज्म पर बेटी अनन्या पांडे पर हुए हमले का चंकी पांडे ने किया बचाव, ट्रोर्ल्स की ऐसे की बोलती बंद | chunky panday on nepotism debate i did not force ananya to get film | Patrika News
बॉलीवुड

नेपोटिज्म पर बेटी अनन्या पांडे पर हुए हमले का चंकी पांडे ने किया बचाव, ट्रोर्ल्स की ऐसे की बोलती बंद

अब इस मामले में चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने अपना रिएक्शन दिया है। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान चंकी ने कहा कि मुझे नहीं पता ये इनसाइडर और आउटसाइडर जैसी बात कहां से आई। जैसे ही आप फिल्म साइन करते हो तो आप इनसाइडर हो जाते हो। जब आप काम करते हैं तो उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन आपको खूब मेहनत करते रहना होगा’।

Aug 08, 2020 / 05:23 pm

Shaitan Prajapat

ananya pandey chunky panday

ananya pandey chunky panday

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड (suicide of actor Sushant Singh Rajput) के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म और आउटसाइडर-इंसाइडर (debate in Bollywood on the issue of nepotism and outsider-insider) के मुद्दे को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां अपने विचार और अनुभव सोशल मीडिया (social media) पर शेयर कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में आउटसाइडर्स को इनसाइडर्स की तरह मौका नहीं मिलता है। अब इस मामले में चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने अपना रिएक्शन दिया है। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान चंकी ने कहा कि मुझे नहीं पता ये इनसाइडर और आउटसाइडर जैसी बात कहां से आई। जैसे ही आप फिल्म साइन करते हो तो आप इनसाइडर हो जाते हो। जब आप काम करते हैं तो उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन आपको खूब मेहनत करते रहना होगा’।

ananya pandey

जब भी नेपोटिज्म को लेकर बहस चिढ़ती है तो अनन्या पांडे (Ananya Pandey) सबसे ज्यादा ट्रोल होती हैं। बेटी को लेकर चंकी ने कहा कि फिल्मों में आने का फैसला मेरी बेटी का था। मैंने उसे कभी फोर्स नहीं किया कि तुम एक्ट्रेस बनो। अगर मैं अपनी बात करूं तो मैं डॉक्टर बनना चाहता था। मेरे पापा और मम्मी डॉक्टर थे, लेकिन मैं नहीं बन पाया। मैं एक्टर बन गया। आज कल बच्चे खुद डिसाइड करते हैं कि उन्हें क्या करना है। चंकी ने आगे कहा कि जब वह फिल्म इंडस्ट्री में आए थे, तो कहा गया था कि किसी ने उनकी सिफारिश की थी। तब यह बहुत बड़ी बात थी।

ananya pandey chunky panday
ananya pandey

आपको बता दें कि चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद को कुछ और फिल्मों में दिखाई दीं लेकिन नेपोटिज्म की बहस ने उनका कभी पीछा नहीं छोड़ा। हालांकि, अनन्या पांडे भी इसे लेकर कई बार बात करती दिखाई दी हैं। उनका कहना है कि स्टार किड्स के भी अपने स्ट्रगल्स होते हैं। अनन्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अब वह फिल्म ‘खाली पीली’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में अनन्या के साथ ईशान खट्टर लीड रोल में हैं। हाल ही में खबर आई कि मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में पूरा कर लेंगे। कहा जा रहा है कि प्रड्यूसर अली अब्बास जफर इस फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी में हैं।

ananya pandey

Hindi News / Entertainment / Bollywood / नेपोटिज्म पर बेटी अनन्या पांडे पर हुए हमले का चंकी पांडे ने किया बचाव, ट्रोर्ल्स की ऐसे की बोलती बंद

ट्रेंडिंग वीडियो