script‘छपाक’ की निर्देशक ने ऐसा क्यों कहा कि लक्ष्मी पीड़िता नहीं है.. | Chhapaak Director Meghna Gulzar says she do not want to satisfy hopes | Patrika News
बॉलीवुड

‘छपाक’ की निर्देशक ने ऐसा क्यों कहा कि लक्ष्मी पीड़िता नहीं है..

उन्होंने कहा,’मैं सिलसिलेवार नहीं बताना चाहती थी कि उनका जन्म हुआ, वह लड़की है, ये उनके सपने—आकांक्षाएं हैं और वह बहुत सुंदर है।

Jan 15, 2020 / 08:29 am

Mahendra Yadav

Meghna gulzar

Meghna gulzar

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ को दर्शकों और क्रिटिक्स की प्रशंसा मिल रही है। हाल ही फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार ने एक बयान में कहा कि तेजाब हमले की पीड़िताओं को सहानुभूति नहीं चाहिए और उनकी फिल्म की नायिका भी पीड़ित नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे नहीं मानती कि उन्हें उन धारणाओं को संतुष्ट करने की जरूरत है जहां इस तरह के हमले की किसी कहानी में ‘त्रासदी और सहानुभूति’ होनी चाहिए।

 

'छपाक' की निर्देशक ने ऐसा क्यों कहा कि लक्ष्मी पीड़िता नहीं है..
एक इंटरव्यू में मेघना ने कहा,’जब लक्ष्मी खुद पीड़िता नहीं है तो मैं उन्हें इसलिए पीड़ित नहीं दिखा सकती थी कि मुझे कुछ उम्मीदों या धारणा को संतुष्ट करना है, क्योंकि यह एक पीड़िता की फिल्म है जिसमें त्रासदी और सहानुभूति की जरूरत है।’ साथ ही उन्होंने कहा,’किसी तेजाब हमलावर का कोई शारीरिक प्रोफाइल नहीं होता। पति तेजाब हमला कर रहे हैं, मकान मालिक कर रहे हैं, पूर्व पत्नियां कर रही हैं। उनका कोई प्रोफाइल नहीं है और यह ज्यादा खतरनाक है।’

 

'छपाक' की निर्देशक ने ऐसा क्यों कहा कि लक्ष्मी पीड़िता नहीं है..

फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,’मैं सिलसिलेवार नहीं बताना चाहती थी कि उनका जन्म हुआ, वह लड़की है, ये उनके सपने—आकांक्षाएं हैं और वह बहुत सुंदर है। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था कि दर्शक खुद को मालती से जोड़कर देखे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘छपाक’ की निर्देशक ने ऐसा क्यों कहा कि लक्ष्मी पीड़िता नहीं है..

ट्रेंडिंग वीडियो