scriptदीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ का बुधवार को भी निराशाजनक रहा प्रदर्शन, 1 करोड़ भी नहीं जुटा पाई | Chhapaak Box Office Collection Day 13: deepika padukone meghna gulzar | Patrika News
बॉलीवुड

दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ का बुधवार को भी निराशाजनक रहा प्रदर्शन, 1 करोड़ भी नहीं जुटा पाई

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ‘छपाक’ (Chhapaak) को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं। लेकिन इसकी कमाई में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला।

Jan 23, 2020 / 10:58 am

Sunita Adhikari

chhapaak_5.jpeg
नई दिल्‍ली: Chhapaak Box Office Collection Day 13: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ‘छपाक’ (Chhapaak) को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं। लेकिन इसकी कमाई में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला। फिल्म को लेकर रिलीज से पहले काफी विवाद हुआ था। वहीं दीपिका पादुकोण इस फिल्म का खास अट्रेक्शन थीं, जिससे माना जा रहा था कि छपाक अच्छी खासी कमाई करेगी। लेकिन इसकी कमाई ने सबको चौंका दिया। फिल्म के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ‘छपाक’ ने बीते बुधवार को 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया होगा, ऐसे में फिल्म 13 दिनों में कुल 35.90 करोड़ रुपये कमा सकती है।
chhapaak_box_office_.jpeg
इसकी कमाई की देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी कमाई के मामले में फिल्म को मुश्किल होने वाला है। ‘छपाक’ ने पहले दिन 4.77 करोड़, दूसरे दिन 6.90 करोड़, तीसरे दिन 7.35 करोड़, चौथे दिन 2.35 करोड़, पांचवें दिन 2.55 करोड़, छठे दिन 1.85 करोड़ रुपये, सातवें दिन 1.50 करोड़ रुपये, आठवें 95 लाख, नौंवें दिन 1.40 करोड़, दसवें दिन 1.75 करोड़ और 11वें दिन 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
chhapaak_4.jpeg
बात करें इस फिल्म की बजट की तो ये लगभग 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ‘छपाक (Chhapaak)’ फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने मालती का किरदारा निभाया था। वहीं दीपिका के साथ एक्टर विक्रांत मैसी भी लीड रोल में थे। फिल्म में दोनों एक्टर्स की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद इसकी कमाई उम्मीद से काफी कम हुई है। आपको बता दें कि छपाक को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ का बुधवार को भी निराशाजनक रहा प्रदर्शन, 1 करोड़ भी नहीं जुटा पाई

ट्रेंडिंग वीडियो