सेलिना जेटली भी लंबे समय से डिप्रेशन (Celina Jaitely depression) का शिकार रही हैं। उन्होंने इसपर बात करते हुए कहा कि पैरेंट्स के निधन के बाद वो डिप्रेशन की तरफ बढ़ रही थीं। जब उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया उसके बाद वो इसकी शिकार हो चुकी थीं। डिप्रेशन के बारे में जानकारी देते हुए सेलिना ने कहा कि ये एक बीमारी है जो आपके आसपास से पॉजिटिव इनर्जी को खत्म कर देती है। डिप्रेशन किसी को अमीर-गरीब देखकर नहीं आता ये बस आ जाता है। किसी भी उम्र के व्यक्ति को ये हो सकता है।
सुशांत की सुसाइड पर बात करते हुए सेलिना (Celina on Sushant death) ने कहा कि ये बहुत सदमा देने वाली खबर थी। सुशांत बहुत टैलेंटेड एक्टर थे। किसी ने अपना बेटा खोया है, किसी ने अपना प्यार, किसी ने भाई खोया और बॉलीवुड ने एक बहुत बेहतरीन एक्टर को अलविदा कहा है। सुशांत में वो प्रतिभा थी कि आगे चलकर भारत का पहला ऑस्कर जीतने के काबिल Sushant would have win India first Oscar) थे। ये हैरान करने वाला है कि ऐसा क्या हुआ जिसके कारण सुशांत को सुसाइड (Sushant Singh Rajput suicide) करनी पड़ी।
सेलिना ने अपने डिप्रेशन (Sushant Singh Rajput depression) को लेकर फैमिली को थैंक्स कहा और बोलीं कि मेरे पास हमेशा से फैमिली का सपोर्ट रहा। मेरे आसपास सभी लोग बहुत प्यार करने वाले थे। अगर ऐसा रहता है तो इससे निकला जा सकता है। कभी भी इस बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। मेरे पति हर वक्त मेरी केयर में लगे रहे। डॉक्टर्स ने भी पूरी कोशिश की है। अब मैं पहले से काफी बेहतर हूं, ये कोशिश जारी है।