अभिनेत्री सेलिना जेटली 7 साल बाद राम कमल मुखर्जी की फिल्म ‘ए ट्रिब्यूट टू रितुपर्णो घोष : सीजन्स ग्रीटिंग्स’ से कमबैक करेंगी। फिल्म मां—बेटी के रिश्तों पर आधारित होगी और सेलिना बेटी का किरदार निभाएंगी। उनकी मां की भूमिका में अभिनेत्री लिलेट दुबे होंगी। यह फैशन मॉडल अजहर खान की डेब्यू फिल्म है। हाल ही इस मूवी की शूटिंग पूरी हुई। जेटली ने कहा, ‘मैं निर्देशक राम कमल की फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं काफी समय से ऐसे ही प्रोजेक्ट की तलाश में थी।’ फिल्म का फर्स्ट लुक महानायक अमिताभ ने जारी किया था।
एक इंटरव्यू के दौरान अजहर ने बताया, ‘सेलिना के साथ काम करना मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव है। हमने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे बहुत मजा आया। किसी भी युवा अभिनेता के लिए इस तरह के अवसर को इतनी बड़ी मुहिम के साथ इस तरह का मौका मिलना सबसे बड़ी बात है।’ निर्देशक ने कहा, ‘मैं और जेटली दोस्त हैं और कई मौकों पर दोनों के बीच बातचीत हुई। वह काफी समझदार है और मानवीय भावनाओं को महत्व देती हैं।’
गौरतलब है कि सेलिना पिछली बार वर्ष 2012 में आई हिंदी रोमांटिक कॉमेडी ‘विल यू मैरी मी’ में नजर आईं थी। इस मूवी का निर्देशन आदित्य भट्ट ने किया। इसमें श्रेयस तलपड़े, राजीव खंडेलवाल, मुग्धा गोडसे, मुजमिल इब्राहिम नजर आए थे। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की है, जो अपने सिंगल स्टेट्स को बेहद एन्जॉय करते हैं।