शिंदे का आरोप है कि फ्लिपकार्ट के एक शो ‘बैकबेंचर्स’ पर रवीना टंडन व अन्य ने बाइबल की अभिव्यक्ति ‘हालेलुया’ पर आपत्तिजनक तौर पर पेश किया। इससे पहले, शुक्रवार को अमृतसर पुलिस में इसी तरह की शिकायत के बाद फराह खान ने पूरी टीम की ओर से माफी मांगी थी। ये शो क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रसारित हुआ है।
केस दर्ज होने के बाद अभिनेत्री ने ट्वीट किया कि “मैंने ऐसा कोई शब्द नहीं कहा जिससे किसी धर्म का अनादर हो। हम तीनों (फराह खान, भारती सिंह और मैं) का किसी धर्म का अपमान करने का कोई उद्देश्य नहीं था। अगर कोई आहत हुआ है तो हम तहेदिल से उनसे माफी मांगते हैं।” वहीं फराह खान ने भी ट्वीट किया- “मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं और किसी भी धर्म का अनादर करना मेरा उद्देश्य कभी नहीं था। रवीना टंडन, भारती सिंह और पूरी टीम की तरफ से हम लोगों से माफी मांगते हैं।”