scriptसुशांत सिंह को याद कर रोईं स्मृति ईरानी, कहा-‘मैंने उससे कहा था खुद को मारना मत…काश एक बार फोन कर लेता’ | cabinet minister or actress smriti irani cries inconsolably remembered sushant singh rajput in a interview | Patrika News
बॉलीवुड

सुशांत सिंह को याद कर रोईं स्मृति ईरानी, कहा-‘मैंने उससे कहा था खुद को मारना मत…काश एक बार फोन कर लेता’

Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन एक्टर को आज भी फैंस याद करते हैं। अब केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक्टर को याद कर भावुक हो गईं और आंसू नहीं रो पाईं।

Mar 25, 2023 / 04:25 pm

Shweta Bajpai

sushant singh rajput

sushant singh rajput

Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी फैंस उन्हें मिस करते हैं। सुशांत हमेशा से रॉयल लाइफ जीना पसंद करते थे। एक्टर ने मुंबई आने के बाद खूब स्ट्रगल किया और सीरियल में लीड रोल में अपनी जगह बनाई थी। समय समय पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें याद कर भावुक हो जाते हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रो पड़ीं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान स्मृति इरानी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद करके रोने लगीं। स्मृति ईरानी सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बहुत प्रभावित हुई थीं। स्मृति ईरानी ने उस लम्हें के बारे में बताया, जब उन्हें एक्टर की मौत की खबर मिली थी।
स्मृति ईरानी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर मिलने वाले लम्हे को याद करते हुए कहा, ‘जिस दिन सुशांत का निधन हुआ मैं एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में थी। वहां बहुत लोग थे।’

यह भी पढ़ें

मदीना मस्जिद से फोटोज शेयर करने पर हिना खान पर भड़के लोग

https://twitter.com/Rajshre73441992/status/1639554871031648257?ref_src=twsrc%5Etfw
स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ‘मुझे लगा, उसने मुझे क्यों नहीं बुलाया? उन्हें एक बार फोन करना चाहिए था। मैंने उस लड़के से कहा था, ‘तुम यार मारना मत अपने आप को।’

उन्होंने बताया कि उन्होंने सुशांत के दोस्त अमित साद को फोन लगाया और कहा मुझे डर था कि ये ऐसा कुछ कर सकता है। सुशांत सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले एक्टर अमित साध भी स्मृति ईरानी के जानने वाले हैं। अमित ने 2013 में आई फिल्म काई पो चे में सुशांत के साथ काम किया था।
https://twitter.com/hashtag/JusticeForSushantSinghRajput?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सुशांत सिंह राजपूत के निधन से आहत स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा था, ‘मेरे पास कोई शब्द नहीं है, इस बात की कोई समझ नहीं है कि आपने जिस तरह से किया था, उसे क्यों छोड़ दिया। बालाजी में आए एक होनहार बच्चे से लेकर देश को झकझोर देने वाले सितारे तक… आपने बहुत लंबा सफर तय किया है और अभी कई मील और जाना है। तुम बहुत याद आओगे…सुशांत सिंह राजपूत बहुत जल्दी चले गए।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सुशांत सिंह को याद कर रोईं स्मृति ईरानी, कहा-‘मैंने उससे कहा था खुद को मारना मत…काश एक बार फोन कर लेता’

ट्रेंडिंग वीडियो