जिंदगी का तम्बू तीन बम्बू पे खड़ा है’- ये हैं अमिताभ बच्चन के 10 दमदार डायलॉग्स दरअसल, ट्वीटर पर एक यूजर ने पीएम से उनकी शादी के बारे में सवाल किया था। जिसके ट्वीट का अनुराग ने जवाब दिया है। उन्होंने लिखा- अनुराग ने ट्वीट किया कि जिसकी बीवी छोड़कर चली जाती और फैमिली नहीं होती, पता नहीं आगे चलकर वो क्या बनता है? मोदी जी से पूछो? उनके इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।हालांकि यूजर ने अपना किया ट्वीट कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया था। लेकिन अनुराग का टव्वीट वायरल हो रहा है।
Dabangg 3 Box Office Collection Day 10:’दबंग 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाई दबंगई, 10 दिन में कमाए 148 करोड़ बता दें इससे पहले अनुराग ने बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन से भी भिड़ थे। बिग बी ने ट्वीट किया था कि नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं, ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, बस 19-20 का ही फर्क है। जिसके जवाब में अनुराग ने लिखा कि अनुराग ने ट्विटर पर इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “इस बार फर्क उन्नीस बीस का नहीं है सर, इस बार फर्क बहुत बड़ा है। फिलहाल आप कृपया अपनी सेहत का खयाल रखें।अपने हिस्से का आपने 70 के दशक में ही कर दिया था , तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर ले के घूम रहे हैं। इस बार सामने गब्बर हो या LION या फिर शाकाल ….हम भी देखेंगे।