फिल्म जवान इंडियन बॉक्स ऑफिस ने वीक डे के पर भी 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई है। Sacnilk और सुमित कडेल के अनुसार, ‘जवान’ एक्शन थ्रिलर ने रिलीज के बाद से सातवें दिन भारत में लगभग ₹21.50 करोड़ की है। मंगलवार को फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में ₹26 करोड़ का नेट कलेक्शन दर्ज किया।
फिल्म ‘जवान’ का क्रेज साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) पर भी चढ़ चुका है। एक्ट्रेस ने अपनी वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया। वीडियो एक्ट्रेस डायरेक्टर एटली की वाइफ प्रिया के साथ घर के लिविंग एरिया में जवान के गाने ‘चलेया’ (Chaleya) पर नयनतारा और शाहरुख खान के हुक स्टेप करती दिखाई दे रही हैं।
शाहरुख खान कि ये फिल्म कमाई करने के मामले में सबको पछाड़ रही है। एटली की निर्देशित इस फिल्म ने पहले 300 करोड़ से भी ज्यादा का आंकड़ा पार किया था। भारत में हिंदी, तेलुगु और तमिल सभी भाषाओं में जवान का कुल कारोबार फिलहाल 366.08 करोड़ का हो चुका है। हालांकि बुधवार को कारोबार मंगलवार की तुलना में थोड़ा कम है, लेकिन फिल्म के लिए कोई रुकावट नहीं है।