https://www.patrika.com/bollywood-news/lengendary-actor-dilip-kumar-refused-to-superhit-lawrence-of-arabia-6023349/
दरअसल, हाल ही में दिलीप कुमार और सायरा बानो फूलों से भरे बगीचे में घूमते हुए नज़र आए। इस दौरान दोनों ही पिंक कलर की कपड़े पहने हुए दिखाई दिए। जहां अभिनेता पिंक कलर के कुर्ते पाजमा पहने हुए नज़र आए। तो वहीं उनकी पत्नी सायरा बानो पिंक सूट सलवार में दिखाई दीं। दोनों ही साथ में बेहद ही क्यूट लग रहे हैं। गार्डन में घूमते हुए उनकी तस्वीर को कैमरे में कैद किया गया। जिसके बाद दिलीप कुमार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से तस्वीर को साझा किया। उन्होंने बेहद ही दिलचस्प कैप्शन के साथ तस्वीर को शेयर किया। उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए लिखा- ‘पिंक, फेवरेट शर्ट। ईश्वर की कृपा हम पर बनी रहे।’ उनकी इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है।
आपको बता दें दिलीप कुमार की एक हवेली पाकिस्तान में भी मौजूद है। जिसकी वजह से वह काफी समय से चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में खबर आई थी कि पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा ने दिलीप कुमार की पुश्तैनी हवेली को खरीदने का फैसला लिया था। अभिनेता के घर की हालत भी बेहद ही खराब हो चुकी है। जिसकी वजह से उस पर तोड़े जाने का खतरा भी मंडराने लगा था। पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान का भी यह गृहराज्य है। इस हवेली को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया गया है। कुछ समय पहले दिलीप कुमार ने हवेली की लेटेस्ट तस्वीरें उन्हें भेजने की अपील भी की थी।