सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रोलिंग वैसे तो आम है लेकिन इस बार लोगों को नेहा के लिए ऐसी-ऐसी बातें कमेंट के जरिए कही कि उन्हें अपना कमेंट सेक्शन ही बंद करना पड़ा। लेकिन इससे भी ट्रोलर्स नहीं रुके। अब मामला बढ़ता देख बॉलीवुड से कई हस्तियों ने नेहा का समर्थन किया है। इसमें आयुष्मान खुराना, मलाइका अरोड़ा और तापसी पन्नू का नाम शामिल है। तापसी (Taapsee Pannu) ने ट्वीट के जरिए नेहा के समर्थन में अपनी बात कही। तापसी ने ट्वीट कर कहा- “उन लोगों को यह पता होना चाहिए, जो आपके और आपके परिवार के लिए अपमानजनक पोस्ट लिख रहे हैं कि वह भी नैतिक कम्पास के दाईं ओर नहीं हैं, वह सिर्फ मशाल लेकर चलने का दिखावा कर रहे हैं । नैतिक रूप से व्यभिचार गलत है और हिंसा भी गलत है ।”
वहीं आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने इंस्टाग्राम पर नेहा द्वारा अपनी सफाई में कही गई बात को पोस्ट किया और लिखा- चर्चा करें, बहस करें लेकिन नफरत न फैलाएं। इसके अलावा करण जौहर, मलाइका अरोड़ा और सोनम कपूर ने भी एक नोट के जरिए कहा कि चर्चा और बहस करें लेकिन नफरत न फैलाएं।
आपको बता दें इस वक्त ‘रोडीज़’ का ऑडिशन राउंड चल रहा है। ऐसे में एक कंटेस्टेंट ने जब कहा कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा क्योंकि उसके अलावा पांच और लड़कों को डेट कर रही थी। इस पर नेहा ने कहा कि “यह जो तू बोल रहा है ना कि एक नहीं पांच लड़कों के साथ गई थी । सुन मेरी बात, यह उसका फैसला है, शायद तुझ में ही कोई कमी हो, लेकिन तुम्हें लड़की को थप्पड़ मारने का कोई अधिकार नहीं है”। लोगों को नेहा का ये बयान पसंद नहीं आया और उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया।