नई दिल्ली: दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हालांकि देर रात के बाद से हालात काबू में हैं। लेकिन दो-तीन दिन के अंदर जगह- जगह आगजनी और तोड़फोड़ की गई। इस बीच तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म ‘थप्पड़’ (Thappad) की स्क्रीनिंग के दौरान इसके डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने दिल्ली हिंसा पर अपनी बात कही। अनुभव सिन्हा के मुताबिक, देश के गृह मंत्री अगर माफी मांग लें तो आधी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।
मीडिया से बातचीत करते हुए अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने दिल्ली हिंसा पर कहा- “दुनिया में हमारी आधी मुसीबतें तो तभी खत्म हो जाएंगी, अगर हमारे गृह मंत्री सॉरी बोल दें तो। कितनी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।” बता दें कि अनुभव सिन्हा उन लोगों में से हैं जो लगातार नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं। वहीं अनुभव सिन्हा से पहले दिल्ली हिंसा पर अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, हंसल मेहता सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आपको बता दें कि दिल्ली में विरोध प्रदर्शन इतना हिंसक (Delhi Violence) रूप ले चुका था कि अबतक इसमें 20-21 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। वहीं कई लोग घायल हैं। गोकलपुरी टायर मार्केट की 20 दुकानें जलकर राख हो गईं। वहीं सोमवार को उपद्रवियों ने भजनपुरा इलाके में एक पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया और कई गाड़ियों में आगजनी की। उत्तर पूर्वी दिल्ली के कम से कम 10 जगहों पर हिंसा को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है। हालांकि अब हालात पहले से बेहतर हैं।