scriptफिल्मों में आने से पहले ये बॉलीवुड सेलेब्स करते थे ऐसे काम: कोई वेटर तो कोई लगता था झाड़ू | Bollywood Celebrities who did odd Type of Works before bollywood Debut | Patrika News
बॉलीवुड

फिल्मों में आने से पहले ये बॉलीवुड सेलेब्स करते थे ऐसे काम: कोई वेटर तो कोई लगता था झाड़ू

वे फिल्मी दुनिया में आने से पहले छोटे-मोटे काम करते थे। जिसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे।

May 30, 2018 / 04:06 pm

Mahendra Yadav

Akshay sonam and Ranbir

Akshay sonam and Ranbir

बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं जो अपनी एक अलग पहचान रखते हैं लेकिन वे फिल्मी दुनिया में आने से पहले छोटे-मोटे काम करते थे। जिसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे। बता दें कि इन स्टार्स ने मनचाही तरक्की ना मिलने पर फिल्मों में आने के लिए सिर से पैर तक का जोर लगा दिया। आज उनको बॉलीवुड के सुपरस्टार्स कहा जाता है। आइए जानते हैं बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में जो एक्टिंग से पहले कर चुके हैं ऐसी नौकरी…
1.रणवीर सिंह
इन दिनों बॉलीवुड में रणवीर सिंह का डंका बजता है। फिलहाल वो अपने कॅरियर के पीक पर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में सिर्फ और सिर्फ अपना मुकाम खुद के दम पर बनाया है। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्मों में आने से पहले रणवीर सिंह एक विज्ञापन कंपनी में बतौर कॉपी राइटर काम करते थे।
2. सोनम कपूर
हाल में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी रचाने वाली अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर वैसे तो फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन कॅरियर की शुरूआत में सोनम का फिल्मी कॅरियर कुछ स नहीं था। बता दें कि फिल्मों में आने से पहले सोनम एक वेट्रेस हुआ करती थीं।
3. अक्षय कुमार
‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार के जीवन संघर्ष के बारे तो सभी जानते ही हैं। लेकिन फिर भी आपको बता दें कि एक्टिंग करने से पहले अक्षय कुमार वेटर और शेफ का काम कर चुके हैं। आज अक्षय बॉलीवुड का जाना—माना चेहरा हैं, तो केवल और केवल अपने दम पर।
फिल्मों में आने से पहले ये बॉलीवुड सेलेब्स करते थे ऐसे काम: कोई वेटर तो कोई लगता था झाड़ू
4.स्मृति ईरानी
एक्ट्रेस से राजनीति में कमाल कर रहीं स्मृति ईरानी ने तरक्की पाने के लिए खुद को और अपने जज्बे को समय—समय पर बदला। बता दें कि एक एक्ट्रेस और राजनीति में जाने से पहले वह एक मैकडॉनल्ड्स कंपनी में काम करती थीं।
5. शाहरुख खान
बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान की कहानी से तो हर कोई रूबरू है। दिल्ली के मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले शाहरुख फिल्मों में आने से पहले दिल्ली में होने वाले लाइव कन्सर्ट में अटेंडेंट का काम करते थे। आज बॉलीवुड के बादशाह बने बैठे हैं।
6.रणदीप हुड्डा
हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी अपने जिंदगी में कोई कम दुख नहीं झेले हैं। बता दें कि वह एक एक्टर बनने से पहले वेटर, टैक्सी ड्राइवर और कार की धुलाई का काम किया करते थे।
फिल्मों में आने से पहले ये बॉलीवुड सेलेब्स करते थे ऐसे काम: कोई वेटर तो कोई लगता था झाड़ू
7. सनी लियोनी
बॉलीवुड की सनसनी बनी चुकी एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी बॉलीवुड में आने से पहले न जाने—जाने क्या पापड़ पेले हैं। बता दें कि सनी लियोनी बॉलीवुड में आने पहले मॉडलिंग कर चुकी है। इतना ही सनी लियोनी एक एडल्ट स्टार भी रह चुकी हैं। सनी का पास्ट आज भी उनका पीछा नहीं छोड़ रहा। आज भी लोग उनको पोर्न स्टार ही कहते हैं।
8. नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा है। इनकी लाइफ में इतने दुख के पहाड़ खड़े हुए थे कि इन्होंने अपने हौसलों से उन्हें चूर-चूर कर कामयाबी हासिल की। दिल्ली में आने से पहले वह केमिस्ट की दुकान में काम करते थे। इसके बाद उन्होंने चौकीदार की भी नौकरी की। फिर उनकी एक्टिंग करने में दिलचस्पी बढ़ी और उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया।
9. अरशद वारसी
बॉलीवुड के सर्किट और कमाल की कॉमेडी करने वाले एक्टर अरशद वारसी पहले एक सेल्समैन थे जो घर-घर जाकर घरेलू सामानों का प्रचार किया करते थे।

10. सोनाक्षी सिन्हा
फिल्म दबंग से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्मों में आने से पहले कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं। उन्होंने साल 2005 में आई फिल्म ‘मेरा दिल लेके देखो’ में कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिल्मों में आने से पहले ये बॉलीवुड सेलेब्स करते थे ऐसे काम: कोई वेटर तो कोई लगता था झाड़ू

ट्रेंडिंग वीडियो