इस गंभीर बीमारी के चलते Parveen Babi ने हर किसी को बना लिया था अपना दुश्मन, अकेलेपन और शराब की लत ने कर दी थी जिंदगी बर्बाद
फिल्म में उनका छोटा सा किरदार ही लोगों के चहरे पर हंसी ले आता था. उन्होंने एक कॉमेडियन के तौर पर अपना खूब नाम कमाया. अपने बेहतरीन एक्सप्रेशन और कॉमिक टाइमिंग के चलते टुन टुन आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं, लेकिन ये बाद शायद ही उनके फैंस जानते होंकगे कि पर्दे पर सबको हंसाने वाली टुन टुन की असल ज़िंदगी बेहद दर्द भरी रही. टुन टुन का असली नाम उमा देवी खत्री था. उनका जन्म साल 1923 में उत्तरप्रदेश के अमरोहा में हुआ था. उन्होंने अपने जीवन में बचपन से काफी उतार-चढ़ाव देखे.
बताया जाता है कि टुन टुन जब छोटी थीं तभी उनके माता-पिता और भाई की हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या जमीनी विवाद के चलते कर दी गई थी. अपने एक इंडरव्यू के दौरान टुन टुन ने बताया था कि ‘जब मैं ढाई साल की थी तो मेरी माता-पिता गुजर गए थे. इसके कुछ समय बाद मेरे भाई को भी मार दिया था और तब मेरी उम्र चार-पांच साल की थी’. परिवार का साथ छूटने के बाद उन्होंने बेहद गरीबी में अपने दिन काटे. किसी तरह वो वहां से भागकर मुंबई आईं.
यहां वह सीधे म्यूजिक कंपोजर नौशाद के घर पहुंचीं और उनसे कहा कि ‘मैं गाना जानती हूं, आप मुझे काम दीजिए नहीं तो मैं समंदर में कूदकर अपनी जान दे दूंगी’. इसके बाद नौशाद ने उन्हें मौका दिया, लेकिन कुछ खास सफलता न मिलने पर नौशाद ने उन्हें एक्टिंग करने की सलाह दी और दिलीप कुमार की फिल्म ‘बाबुल’ में काम दिलवा दिया. यहीं से उनका नाम उमा देवी से टुन टुन पड़ गया और साल 2003 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.