कोरोनावायरस की वजह से एक्टर्स को मिला ब्रेक, शाहिद कपूर कुछ ऐसे बिता रहे हैं वक्त प्रीति जिंटा (Priety Zinta) ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मुझे पता है कि कोई भी सही में खुश नहीं है क्योंकि आजकल जबरदस्ती सबको छुट्टी मिल गई है। लेकिन जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ये हम सबके लिए महत्वपूर्ण है और इसलिए मैं आपको दो-तीन चीजें के लिए मैं आपसे अनुरोध करती हूं। एक- प्लीज घर पर रहिए। घर पर रहकर हाथ बार-बार धोइए और अपनी हाथों की सफाई सबको दिखाइए। दूसरा- बाहर इसलिए मत जाइए क्योंकि बहुत खतरनाक है। वायरस को फैलाइए मत।”
प्रीति जिंटा ने आगे कहा कि हम छुट्टी के लिए हमेशा शिकायत करते रहते हैं लेकिन अब छुट्टी मिल गई है तो इसका आनंद लीजिए। वायरस मत फैलाइए, प्यार फैलाइए। प्रीति जिंटा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस वक्त भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 128 पहुंच चुकी है। वहीं इससे तीन लोगों की मौत हो गई है।