अक्षय कुमार(Akshay Kumar) आबु धाबी पहुंचकर मंदिर में दर्शन किए और भगवान के सामने मत्था भी टेका। अब इसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में अक्षय कुमार व्हाइट प्रिंटेड कुर्ता पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक्टर कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर में एंट्री करते दिख रहे हैं।
अक्षय के अलावा एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) भी इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। इनके अलावा सिंगर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) भी यूएई हिंदू मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। अक्षय कुमार के पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो के जेठालाल (Jethalal) भी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा- ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि यहां इतना सुंदर और भव्य मंदिर बन गया है’।
आबु धाबी में बने इस भव्य मंदिर को आंख भर के देखना चाहते हैं। मंदिर के निर्माण में 700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मंदिर अपनी भव्यता से दुनियाभर के लोगों को आकर्षित कर रहा है। इस मंदिर के हर कोने में भारत की झलक देखने को मिलती है। यहां वाराणसी के घाटों का भी नजारा दिखता है।