scriptडर और दहशत ‘कंगुवा’ के आगे लगेगा फीका, बॉबी देओल का नई फिल्म में दिखेगा खूंखार अवतार | Bobby Deol New Movie Kanguva first look out again role of horror villa | Patrika News
बॉलीवुड

डर और दहशत ‘कंगुवा’ के आगे लगेगा फीका, बॉबी देओल का नई फिल्म में दिखेगा खूंखार अवतार

Bobby Deol Kanguva: बॉबी देओल की आने वाली फिल्म ‘कंगुवा’ का पहला पोस्टर जारी हो गया है, उनके विलेन लुक की फोटो सामने आ गई है। इस बार वह ‘एनिमल’ से भी खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं…
 
 

Jan 27, 2024 / 04:20 pm

Priyanka Dagar

bobby_deol_new_movie_kanguva_first_look_out_again_role_of_horror_villain_udhiran_1.jpg

कंगुवा का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

Bobby Deol Kanguva Villain Udhiran First Look: बॉबी देओल आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं ऐसे में उनके इस खास दिन पर उनकी आने वाली फिल्म ‘कंगुवा’ का शानदार पोस्टर रिलीज हुआ है। जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं पोस्टर सामने आते है वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। माना जा रहा कि इस बार वह ‘एनिमल’ के अबरार को भी पीछे छोड़ने वाले हैं…
बता दें, फिल्म कंगुवा से बॉबी देओल के किरदार उधिरन की पहली झलक सामने आई है। इस फोटो में उनके बाल लंबे, उनकी एक आंख, उनका पूरा लुक काफी डरावना दिख रहा हैं। अब हर किसी को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। अपनी फिल्म का पोस्टर खुद बॉबी देओल ने शेयर किया है। वहीं, कंगुवा के लीड एक्टर सूर्या ने भी पोस्टर शेयर करते हुए बॉबी देओल को बर्थडे की बधाई दी है।
https://twitter.com/hashtag/Udhiran?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सूर्या ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे बॉबी देओल भाई। थैंक्यू इतनी अच्छी दोस्ती के लिए। आपका कंगुवा में शक्तिशाली उदिरन का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर मजा आ गया।’ ‘कंगुवा’ फिल्म को डायरेक्टर शिवा डायरेक्टर कर रहे हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल के अलावा एक्टर सूर्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / डर और दहशत ‘कंगुवा’ के आगे लगेगा फीका, बॉबी देओल का नई फिल्म में दिखेगा खूंखार अवतार

ट्रेंडिंग वीडियो