scriptबॉलीवुड में फ्लॉप है ये एक्टर, फिर भी कमाता है करोड़ों, ठाट-बाट किसी बड़े स्टार से कम नहीं | Bobby Deol got the tag of flop actor but he is Millionaire | Patrika News
बॉलीवुड

बॉलीवुड में फ्लॉप है ये एक्टर, फिर भी कमाता है करोड़ों, ठाट-बाट किसी बड़े स्टार से कम नहीं

Bobby Deol: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर भी हैं जिनका फिल्मी करियर अच्छा नहीं रहा। इसके बाद उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया। ऐसे ही हैं बॉबी देओल जो फ्लॉप होने के बाद भी करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।

Jul 12, 2023 / 04:32 pm

Adarsh Shivam

Bobby Deol got the tag of flop actor but he is Millionaire

बॉबी देओल

Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इंडस्ट्री के उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं, जिनकी न ही लव अफेयर की और न ही उनकी पार्टनर के साथ किसी तरह के अनबन की खबरें आती हैं। लेकिन क्या आपको पता है बॉबी देओल को फ्लॉप एक्टर का टैग मिला था। क्योंकि उनके पिता धर्मेंद्र अपने जमाने के सुपरस्टार थे। वहीं भाई सनी देओल की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस अच्छा कलेक्शन करती हैं।
बॉबी देओल भी बॉलीवुड में और सितारों के जैसे हीरो बनकर धमाकेदार एंट्री की थी। लेकिन धीरे-धीरे उन पर फ्लॉप एक्टर का टैग लगा और उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई। लेकिन फ्लॉप फिल्मों के बाद बॉबी देओल ने दूसरे बिजनेस पर फोकस करना शुरू कर दिया और वो आज करोड़ों के मालिक हैं।
बॉबी के दम तोड़ते करियर को ‘आश्रम’ वेब सीरीज का सहारा मिला
जब बॉबी फिल्मों में कम दिखने लगे और उन पर धीरे-धीरे फ्लॉप एक्टर का ठप्पा लग गया। इसके बाद बॉबी ने अपना रुख OTT की ओर किया। बॉबी के दम तोड़ते करियर को ‘आश्रम’ वेब सीरीज का सहारा मिला।
प्रकाश झा की इस वेब सीरीज में बॉबी ‘बाबा निराला’ बनकर ऐसे छाए कि उनके डूबते करियर को फिर से सांसे मिलीं। इस वेब सीरीज से बॉबी को नेम फेम और पैसा सब मिला। ‘आश्रम’ के तीन सीजन आ चुके हैं और चौथे सीजन की शूटिंग हो रही है।
बॉबी देओल ने फिल्मों में कदम ‘बरसात’ से रखा था। इस फिल्म के बाद बॉबी अपनी जगह बनाते गए। ‘गुप्त’ , ‘हमराज’, ‘बिच्छू’ और ‘सोल्जर’ जैसी फिल्में हिट हुईं, लेकिन ये हिट फिल्में बॉबी के करियर में जान नहीं फूंक पाईं थी। बॉबी देओल भले ही फ्लॉप एक्टर हैं। लेकिन उनकी संपत्ति करोड़ों में है।

दो चाइनीज रेस्टोरेंट के मालिक हैं बॉबी देओल
बॉबी देओल एक फिल्म का 2 से 4 करोड़ लेते हैं। इसके अलावा मुंबई में सुहाना और समप्लेस एल्स नाम के दो चाइनीज रेस्टोरेंट है। जिससे बॉबी काफी मोटी कमाई कर लेते हैं। इतना ही नहीं बॉबी की वाइफ तान्या का ‘द गुड अर्थ’ नाम से होम डेकोरेशन का बिजनेस भी है।
यह भी पढ़ें

Ananya Panday आदित्य रॉय कपूर को कर रहीं है डेट! स्पेन में साथ वेकेशन मना रहे हैं दोनों, फोटो ने खोली पोल

लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है बॉबी के पास
इतना ही नहीं बॉबी देओल का मुंबई के पॉश इलाके जुहू में शाही घर है। जिसकी मौजूदा कीमत करीबन 8 करोड़ रुपये है। साथ ही एक्टर के पास लग्जरी कारों का भी शानदार कलेक्शन है। जिसमें लैंड रोवर, फ्रीलैंडर 2, रेंज रोवर वोह, मर्सिडीज, बेन्ज एस क्लास पोर्शे कायेज शामिल है। बॉबी की कुल नेट वर्थ करीब 50 करोड़ है और सालाना इनकम करीबन 8 करोड़ है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड में फ्लॉप है ये एक्टर, फिर भी कमाता है करोड़ों, ठाट-बाट किसी बड़े स्टार से कम नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो