एक्टर एक फिल्म के लिए अच्छे खासे पैसे चार्ज करते हैं। टाइगर श्रॉफ अपनी हर एक फिल्म के लिए 12-13 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। साल 2019 में आई फिल्म वॉर उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी।
बॉलीवुड फिल्मों के वो होली सीन्स जिन्हें लोग आज तक नहीं भूले
31 करोड़ के घर के मालिक- उम्र में टाइगर भले ही छोटे हों, लेकिन ये बड़े बड़े शौक रखते हैं। टाइगर श्रॉफ ने अपने और परिवार के लिए खार में नया 8BHK घर खरीदा है। इस आलीशान घर में ओपन-एयर जिम, डांस स्टूडियो, आर्टिफीशियल रॉक क्लाइम्बिंग और बहुत कुछ होने के साथ-साथ सी व्यू भी है। ये दिखने में काफी सुंदर है। वहीं एक रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि टाइगर श्रॉफ ने खार में एक ही बिल्डिंग में तीन प्रॉपर्टी में निवेश किया है, जिसके लिए एक्टर ने 31.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।इसके बाद टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘अ फ्लाइंग जट्ट’, ‘बागी 3’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘वॉर’ आई। ‘वॉर’ तो उनके अब तक के करियर की सबसे हिट फिल्म है। उनकी फिल्म ‘गणपत’ जल्द ही रिलीज होने वाली है।