scriptबर्थडे स्पेशल : सलमान की तरह पिता सलीम खान भी होते सुपरस्टार, अगर नहीं फंसता जूता | Birthday Special: Unknown Facts about Salim Khan | Patrika News
बॉलीवुड

बर्थडे स्पेशल : सलमान की तरह पिता सलीम खान भी होते सुपरस्टार, अगर नहीं फंसता जूता

सलीम ने कपिल शर्मा के शो में अपने अभिनय के शुरुआती दिनों का एक राज खोला। उन्होंने बताया कि उन्हें राजकुमार के साथ पहली बार फिल्म में विलेन का रोल मिला ….

Nov 23, 2019 / 04:21 pm

Shaitan Prajapat

salman khan Salim Khan

salman khan Salim Khan

बॉलीवुड के मशहूर लेखक,निर्देशक सलीम खान आज अपना 84वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 24 नवंबर, 1935 को इंदौर में हुआ था। करीब 150 साल पहले उनके पूर्वज अफगानिस्तान से आकर भारत में बस गए थे। सलीम के पिता पुलिस में थे इसलिए घर में सख्त माहौल था। घर का हर सदस्य बहुत ही सलीके से रहता था। उन्होंने ने 1964 में एक मराठी लड़की सुशीला चरक से विवाह किया जिनका बाद में नाम सलमा खान रखा गया। सलमा से 3 बेटे सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और एक बेटी अलवीरा खान हुई। सलीम खान ने 1981 में एक्ट्रेस हेलेन से विवाह किया था और साथ ही अर्पिता नामक लड़की को गोद भी लिया। सलीम इंदौर से मुंबई हीरो बनने आए थे और उन्होंने इसकी शुरूआत भी की, लेकिन वे लेखक रूप मशहूर हुए।
Salim Khan
एक्सप्रेशन नहीं नहीं दे पाए
सलीम ने कपिल शर्मा के शो में अपने अभिनय के शुरुआती दिनों का एक राज खोला। उन्होंने बताया कि उन्हें राजकुमार के साथ पहली बार फिल्म में विलेन का रोल मिला था। वह भी साइड विलेन, जो फिल्म में केवल एक ही दृश्य में नजर आता है। हीरो आता है और उसे देख कर मुझे चेहरे पर ऐसे एक्सप्रेशन देने हैं, जैसे किसी चीज को निगल लिया हो। उन्होंने कहा कि सीन काफी आसान था, लेकिन सेट से हीरो गायब था। ऐसे में होता ये कि सेट पर मौजूद डायरेक्टर पहले फिल्म की लीड कास्ट को फोन करते, वो बोलते बस आ रहा हूं, फोन रखते ही मुझसे कहते कि क्या करना है तुम्हें। मैं एक्सप्रेशन देता। ऐसा करते-करते दोपहर हो गई। मेरा गला बैठ गया। ऐन वक्त पर मैं शॉट नहीं दे पाया। गला ठीक करने के लिए पानी पिलाया गया तो वह भी बाहर आ गया। इसके बाद डायरेक्टर ने बोला कि मैंने पहला एक्टर देखा है जो निगलने का एक्सप्रेशन भी नहीं दे पा रहा है।
Salim Khan
पैरों फंस गए थे जूते
सलीम ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार प्रिंस का रोल मिला। उसके लिए मुझे जूते पहनाए गए। लेकिन वह मेरे साइज से छोटे थे। मैंने फिल्म में काम करने वालों से यह बात कही, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। कहा कि फिक्स हो जाएंगे और पहना दिया। उन्होंने बताया कि उस शॉट में भी काफी टाइम लगा। मेरे पैरों में सूजन आ गई। जब शॉट खत्म हुआ, मैंने कहा जूते उतारो। वहां मौजूद सभी ने कोशिश की, आखिरकार थक हरा कर सब मुझे सेट पर अकेला छोड़ कर चले गए। उस दिन गाड़ी पास थी नहीं। ऐसे में कैसे भी करके मैं घर पहुंचा। घर में नौकरों ने भी जूता निकालने की कोशिश की, नहीं निकला। आखिरकार मुझे पैर को तकिये पर रख कर जूता पहन कर सोना पड़ा। दूसरे दिन ही मैं उठा और तय किया कि एक्टिंग नहीं करूंगा।
Salim Khan
गंगाराम को दहेज में आई थी सलमा
सलीम खान ने कहा था, ‘घर में नौकर गंगाराम उनके परिवार का अहम हिस्सा है। सलमान की मां सलमा शादी करके जब आईं तो दहेज में उसको ले आई थीं। तब से वह हम लोगों के साथ है और सभी उससे प्यार करते हैं। सलमान और उनके दोनों भाई गंगाराम को मामा राम कहकर बुलाते हैं।’ सलीम ने यह भी कहा था कि ‘जब एक बार उन्होंने गंगाराम को डांट दिया था तो सलमा ने उनसे छह महीने तक बात नहीं की थी।’
Salim Khan
‘हैलो ब्रदर’ पर दिया रिएक्शन
सलीम ने फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ पर रिऐक्शन देते हुए कहा कि, ‘फिल्म में रोल इंटरचेंज होने चाहिए थे। मूवी में इंटरवल के पहले सलमान के किरदार की मौत हो जाती है। उसे मरता देख ऑडियंस भी थियटर से बाहर चली गई। अगर अरबाज का किरदार इसकी जगह मरता तो शायद ऑडियंस को इतना दुख नहीं होता।’
View this post on Instagram

25 years and still Being strong . . @beingshera

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

अरबाज को दी क्रिकेटर बनने की सलाह
कपिल शर्मा ने शो के दौरान सलीम ने बताया, ‘अरबाज को जो टीचर संगीत सिखाने आते थे वह नाक में गाते थे, अरबाज भी उन्हें देख नाक में गाने लगे। एक बार उसने मुझसे पूछा कि पापा मुझे क्रिकेट को चुनना चाहिए या सिंगिंग को, इस पर मैंने उसे क्रिकेट चुनने की सलाह दी। अरबाज ने मुझसे पूछा कि क्या आपने मुझे क्रिकेट खेलते हुए देखा है, इस पर सलीम ने उन्हें कहा कि नहीं लेकिन मैंने तुम्हें गाते हुए जरूर सुना है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बर्थडे स्पेशल : सलमान की तरह पिता सलीम खान भी होते सुपरस्टार, अगर नहीं फंसता जूता

ट्रेंडिंग वीडियो