scriptकभी एक दोस्त ने रची थी नसीरुद्दीन को चाकू से मारने की साजिश, कामयाबी देख हो रही थी जलन | birthday special: naseeruddin shah friend try to kill him | Patrika News
बॉलीवुड

कभी एक दोस्त ने रची थी नसीरुद्दीन को चाकू से मारने की साजिश, कामयाबी देख हो रही थी जलन

नसीरुद्दीन ने 18 साल की उम्र में राज कपूर और हेमा मालिनी की फिल्म ‘सपनों के सौदागर’ में काम किया था। लेकिन अफसोस रिलीज होने से पहले उनका सीन एडिट कर काट दिया गया था।

Jul 20, 2018 / 12:33 pm

Riya Jain

birthday special: naseeruddin shah friend try to kill him

birthday special: naseeruddin shah friend try to kill him

नसीरुद्दीन शाह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टिंग में महारत हांसिल कर चुके नसीरुद्दीन का आज हर कोई दीवाना है। फिल्म इंडस्ट्री में अदाकारी का अपने आप में एक संस्थान हैं। बड़े-बड़े स्टार्स भी उनकी एक्टिंग के आगे अपना सर झुकाते हैं। बता दें नसीरुद्दीन का जन्म 20 जुलाई, 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुआ था। नसीरुद्दीन ने 18 साल की उम्र में राज कपूर और हेमा मालिनी की फिल्म ‘सपनों के सौदागर’ में काम किया था। लेकिन अफसोस रिलीज होने से पहले उनका सीन एडिट कर काट दिया गया था।

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/birthday-special-naseeruddin-shah-unknown-facts-3128028/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">नसीरुद्दीन शाह ने डायरेक्टर संग की थी मारपीट, फिल्म हो गई थी ठप्प! जानें उनके बारे में और कई दिलचस्प बातें

नसीरुद्दीन ने पहली शादी परवीन मुराद (मनारा सिकरी) से की थी। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम हीबा शाह है। पर शादी के एक साल बाद ही नसीरुद्दीन ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी रत्ना पाठक से की। इनके 2 बेटे इमाद शाह और विवान शाह हैं।
DHADAK SPECIAL REVIEW: फिल्म धड़क को देख बॅालीवुड एक्टर्स ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट, ट्विटर पर दी बधाई

LIVE MOVIE REVIEW: घर बैठे जानें फिल्म धड़क का मूवी रिव्यू

birthday special: <a  href=
Naseeruddin Shah friend try to kill him” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/20/naseer3_3129093-m.jpg”>आपको जानकर हैरानी होगी कि नसीरुद्दीन के ससुर ‘बलदेव पाठक’ अपने जमाने के मशहूर दर्जी हुआ करते थे और वो सुपर स्टार राजेश खन्ना के कपड़े सिला करते थे। उन दिनों फिल्म ‘प्रेम अगन’ में फिरोज खान ने अपने बेटे फरदीन खान के पिता के रोल के लिए नसीर साब को अप्रोच किया था लेकिन नसीर साब ने वह रोल करने से मना कर दिया क्योंकि नसीरुद्दीन एक चैलेंजिंग रोल की चाहत रखते थे फिर आखिरकार फिरोज खान ने नसीर साब को गले लगाकर कहा, ‘मैं आपकी भावनाओ को समझ सकता हूं।’
birthday special: naseeruddin shah friend try to kill him

इसी के साथ एक बार फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) की कैंटीन में पढ़ाई के दौरान नसीर साहब के एक दोस्त ने उन्हें चाकू मारने की कोशिश की थी क्योंकि उसे लगता था क‍ि जो फिल्में नसीर कर रहे हैं वो उन्हें मिलनी चाहिए थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कभी एक दोस्त ने रची थी नसीरुद्दीन को चाकू से मारने की साजिश, कामयाबी देख हो रही थी जलन

ट्रेंडिंग वीडियो