scriptधोनी के फैंस के लिए खुशखबरी! ‘एम एस धोनी: दी अनटोल्ड स्टोरी’ का बनने जा रहा सीक्वल, ये होगी पूरी कहानी | birthday special :ms dhoni the untold story sequel sushant singh | Patrika News
बॉलीवुड

धोनी के फैंस के लिए खुशखबरी! ‘एम एस धोनी: दी अनटोल्ड स्टोरी’ का बनने जा रहा सीक्वल, ये होगी पूरी कहानी

महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Jul 07, 2018 / 01:18 pm

Riya Jain

ms dhoni the untold story sequel sushant singh rajput play lead role

ms dhoni the untold story sequel sushant singh rajput play lead role

भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं।आपको याद होगा कि साल 2016 में बनी उनकी बॅायोपिक ‘एम एस धोनी: दी अंटोल्ड स्टोरी’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने उस साल जमकर कमाई की थी। फिल्म में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने उनका किरदार निभाया था। अब उनके जन्मदिन पर एक और बड़ी खबर सामने आई है।

आपको बता दें MS Dhoni: The Untold Story का जल्द ही सीक्वल बनने जा रहा है। इस फिल्म के दूसरे भाग में भी सुशांत सिंह राजपूत धोनी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। इसके पहले भाग में सुशांत सिंह राजपूत सहित के अलावा अनुपम खेर, दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी अहम किरदारों में नजर आईं थी। अब सुशांत के अलावा अगले भाग में और कौन एक्टर्स नजर आएंगे ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।

गौरतलब है कि 2016 में आई फिल्म MS Dhoni: The Untold Story उनके निजी जीवन पर आधारित थी। अब उनके आने वाले भाग में धोनी के सगे भाई को लेकर कहानी दर्शाई जाएगी। शायद ही लोग जानते हैं कि धोनी का एक सगा भाई भी है जिनका नाम नरेंद्र धोनी है।इस पार्ट में धोनी के बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी के बारे में दर्शाया जाएगा।
रितेश ने रायगढ़ फोर्ट में खिंचवाई ऐसी तस्वीर, लोगों ने सोशल मीडिया पर सुनाई खरी-खोटी…अब मांग रहे माफी!

ms dhoni with family at race 3 screening
नरेंद्र सिंह धोनी का माही को एक सफल विकेट कीपर बल्लेबाज बनाने में बहुत बड़ा हाथ है, जिसका की हल्का सा भी जिक्र पहले पार्ट में नहीं किया गया। नरेंद्र धोनी, माही से 10 साल बड़े हैं. धोनी के बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी का जन्म 22 अक्टूबर 1971 में हुआ था।
दिशा पाटनी ने इस मामले में सभी यंग एक्ट्रेसेस को पछाड़कर नंबर 1 स्थान हांसिल किया, जानें क्या है पूरी खबर

sushant singh rajput

इसके अलावा इस पार्ट में 2015 में हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सेमीफइनल तक का सफर दिखाया जा सकता है। बता दें MS Dhoni: The Untold Story का अगला पार्ट अगले साल निर्माता रॉनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी फिल्म्स रिलीज करेंगे।

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/birthday-special-mahendra-singh-dhoni-affairs-with-bollywood-actress-3064478/" target="_blank" rel="noopener">बॉलीवुड की इन हसीनाओं के प्यार में पागल थे धोनी, एक ने रिश्ते को लेकर कही थी चौंकाने वाली बात

Hindi News / Entertainment / Bollywood / धोनी के फैंस के लिए खुशखबरी! ‘एम एस धोनी: दी अनटोल्ड स्टोरी’ का बनने जा रहा सीक्वल, ये होगी पूरी कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो