आपको बता दें MS Dhoni: The Untold Story का जल्द ही सीक्वल बनने जा रहा है। इस फिल्म के दूसरे भाग में भी सुशांत सिंह राजपूत धोनी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। इसके पहले भाग में सुशांत सिंह राजपूत सहित के अलावा अनुपम खेर, दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी अहम किरदारों में नजर आईं थी। अब सुशांत के अलावा अगले भाग में और कौन एक्टर्स नजर आएंगे ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
इसके अलावा इस पार्ट में 2015 में हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सेमीफइनल तक का सफर दिखाया जा सकता है। बता दें MS Dhoni: The Untold Story का अगला पार्ट अगले साल निर्माता रॉनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी फिल्म्स रिलीज करेंगे।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/birthday-special-mahendra-singh-dhoni-affairs-with-bollywood-actress-3064478/" target="_blank" rel="noopener">बॉलीवुड की इन हसीनाओं के प्यार में पागल थे धोनी, एक ने रिश्ते को लेकर कही थी चौंकाने वाली बात