scriptBirthday Special : 14 साल 19 फिल्में फिर भी फ्लॉप रहा ये एक्टर | Birthday Special : known facts about Abhay Deol | Patrika News
बॉलीवुड

Birthday Special : 14 साल 19 फिल्में फिर भी फ्लॉप रहा ये एक्टर

इसके बाद वह ‘आहिस्ता-आहिस्ता’ और मल्टी स्टारर फिल्म ‘हनीमून ट्रेवल्स लिमिटेड’ में नजर आये…..

Mar 15, 2019 / 08:01 pm

Shaitan Prajapat

Abhay Deol

Abhay Deol

बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे है। उनका जन्म 15 मार्च, 1976 में मुंबई हुआ था। अभय निर्माता-निर्देशक अजीत सिंह देओल के बेटे हैं। अभय देओल ने साल 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘सोचा ना था’ से बॉलीवुड में एंट्री की। इसके बाद वह ‘आहिस्ता-आहिस्ता’ और मल्टी स्टारर फिल्म ‘हनीमून ट्रेवल्स लिमिटेड’ में नजर आये। अभय को पहचान फिल्म ‘ओये लकी लकी ओये’ मिली। इस फिल्म में उनके किरदार को आलोचकों द्वारा बेहद सराहा गया।

Abhay Deol

कॅरियर की टर्निंग पॉइंट थी ये फिल्म—
अभय देओल के कॅरियर की टर्निंग पॉइंट फिल्म ‘देव डी’। इस फिल्म ने उनके अभिनय ने उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान दिलाई। 2011 में प्रदर्शित जोया अख्तर की फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ अभय देओल के कॅरियर के लिए सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में अपने दमदर अभिनय के लिए अभय सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से नामांकित किए गए।

Abhay Deol

14 साल में कर चुके हैं 19 फिल्में—
अभय देओल ने अपने 14 साल के करियर में करीब 19 फिल्में कर चुके हैं। अभय ने ‘आइशा’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘देवडी’, ‘हनीमून ट्रेवल्स लिमिटेड’, ‘आहिस्ता-आहिस्ता’, सोच ना था’, ‘रांझणा’,’वन बाय टू’, ‘रॉक द शादी’ और ‘हैप्पी भाग जाएगी’जैस प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Birthday Special : 14 साल 19 फिल्में फिर भी फ्लॉप रहा ये एक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो