कॅरियर की टर्निंग पॉइंट थी ये फिल्म—
अभय देओल के कॅरियर की टर्निंग पॉइंट फिल्म ‘देव डी’। इस फिल्म ने उनके अभिनय ने उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान दिलाई। 2011 में प्रदर्शित जोया अख्तर की फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ अभय देओल के कॅरियर के लिए सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में अपने दमदर अभिनय के लिए अभय सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से नामांकित किए गए।
14 साल में कर चुके हैं 19 फिल्में—
अभय देओल ने अपने 14 साल के करियर में करीब 19 फिल्में कर चुके हैं। अभय ने ‘आइशा’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘देवडी’, ‘हनीमून ट्रेवल्स लिमिटेड’, ‘आहिस्ता-आहिस्ता’, सोच ना था’, ‘रांझणा’,’वन बाय टू’, ‘रॉक द शादी’ और ‘हैप्पी भाग जाएगी’जैस प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया है।