scriptशादी से पहले संबंध बनाने को लेकर इस अदाकारा के ससुर ने कह दी कुछ ऐसी बात, एक्ट्रेस को होना पड़ा था शर्मिंदा | Birthday Special: Ayesha takia family controversy unknown facts | Patrika News
बॉलीवुड

शादी से पहले संबंध बनाने को लेकर इस अदाकारा के ससुर ने कह दी कुछ ऐसी बात, एक्ट्रेस को होना पड़ा था शर्मिंदा

इस अदाकारा के ससुर का यह बयान हैरान कर देगा आपको।

Apr 10, 2019 / 01:10 pm

Riya Jain

जागरुकता फैलाने के चक्कर में 'भाभी जी घर पर है' ने किया बीजेपी का प्रचार! मोदी विरोधियों ने कहा- बंद करो शो!

जागरुकता फैलाने के चक्कर में ‘भाभी जी घर पर है’ ने किया बीजेपी का प्रचार! मोदी विरोधियों ने कहा- बंद करो शो!

बॉलीवुड अभिनेत्री Ayesha Takia का आज birthday है। एक्ट्रेस ने एक एडवरटाइमेंट से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। अपने शुरुआती कॅरियर में आयशा की क्यूट अदाओं का हर कोई दीवाना था। ‘Tarzan: The Wonder Car’ फिल्म से लोगों की नजर में आईं आयशा ने बहुत जल्द अपने कॅरियर में उड़ान भर ली थी। वह Salman Khan के साथ फिल्म ‘Wanted’ में भी नजर आई थीं। लेकिन आयशा ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली। साथ ही प्लास्टिक सर्जरी करवाने के बाद आयशा का ऐसा हुलिया बदला की लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि उन्होंने सर्जरी की बात को कभी नहीं स्वीकारा लेकिन उनकी तस्वीरें इस बारे में साफ बताती हैं।

birthday-special-ayesha-takia-family-controversy-unknown-facts

अगर आयशा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह कुछ समय पहले सुर्खियों में तब आईं थीं जब उनके पति ने बताया था कि कोई व्यक्ति उनकी पत्नी को धमकी भरे कॉल कर रहा है। आयशा के पति फरहान आजमी ने ट्वीट किया था,’पत्नी आयशा, मां और बहन को कोई लगातार धमकी दे रहा है।

birthday-special-ayesha-takia-family

मुंबई पुलिस के डीसीपी दहिया ने मेरे फोन और मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया। हम लोगों के बैंक अकाउंट भी फ्रीज हो गए हैं।’ कोई व्यक्ति लगातार आयशा को फोन कर धमका रहा था कि वह और फरहान जल्द ही सलाखों के पीछे ले जाएंगा।

 

birthday-special-ayesha-takia

इसके अलावा आयशा टाकिया का ससुराल राजनीति से जुड़ा है। आयशा के ससुर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अबू आजमी हैं। वर्ष 2014 में अबू आजमी ने महिलाओं को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जो महिलाएं सहमति या बिना सहमति के शारीरिक संबंध बनाती हैं, उन्हें फांसी पर टांग देना चाहिए। सुसर के इस बयान की वजह से उन्हें को काफी शर्मिंदा होना पड़ा था। हालांकि आयशा और उनके पति ने इस बयान की निंदा की थी। आयशा ने ट्वीट कर कहा था, ‘मीडिया में मेरे ससुर का जो बयान सामने आया है, अगर वही सही है, तो मैं और फरहान इसे लेकर बेहद शर्मिंदा हैं। हम इस तरह की मानसिकता नहीं रखते। यह महिलाओं का अपमान है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शादी से पहले संबंध बनाने को लेकर इस अदाकारा के ससुर ने कह दी कुछ ऐसी बात, एक्ट्रेस को होना पड़ा था शर्मिंदा

ट्रेंडिंग वीडियो