एपिसोड में डॉक्टरों को टारगेट किए जाने का मामला काफी बढ़ गया था। बाद में देश ही नहीं विदेश तक यह बात पहुंच गई थी। दुनिया भर के कई देशों में रहने वाले भारतीय मूल के डॉक्टरों के अलावा वहां के भी तमाम डॉक्टरों को आमिर की बात दिल पर चुभ गई थी। इस एपिसोड के बाद आईएमए, डीएमए और डीएमसी समेत तमाम मेडिकल असोसिएशनों के पास विदेशों से डॉक्टरों के रोज सैंकड़ों ईमेल आने लगे।
जिसमें आमिर के टीवी शो के विरोध करने की बात कही जा रही थी। डॉक्टरों ने यह भी कहा कि सभी डॉक्टर मिलकर कुछ ऐसे कदम उठाएं कि आमिर डॉक्टरों समेत जनता से भी माफी मांगे। उनका कहना था कि आमिर को समाज में होने वाली सिर्फ चंद घटनाओं को लेकर पूरी बिरादरी को कठघरे में नहीं खड़ा करना चाहिए।
इसके बाद सभी डॅाक्टर्स ने मिलकर आमिर को बॅायकॅाट कर दिया था और उनका कोई भी इलाज करने से इनकार कर दिया था। आईएमए ने भी इस पर कड़ा रुख लेते हुए कहा था कि अगर आमिर फिर से जनता में सही मैसेज नहीं देते हैं, तो हम बड़ा कदम उठा सकते हैं।
डॉक्टरों का दावा था कि अगर कोई भी डॉक्टर गलत काम करता है तो असोसिएशन उसके खिलाफ कार्रवाई करता है। पिछले दिनों डीएमसी ने ही 18 डॉक्टरों के लाइसेंस रद्द किए थे। ऐसा ही दूसरे असोसिएशन भी करते हैं। ऐसे में सभी डॅाक्टर्स पर निशाना साधना गलत है।