scriptBijli Song Out: बिजली बनकर कियारा आडवाणी ने बरपाया कहर, विक्की कौशल के किलर मूव्स | Bijli Song Out Vicky Kaushal Kiara Advani tale 440 volt shock Keeps shattering dancing records | Patrika News
बॉलीवुड

Bijli Song Out: बिजली बनकर कियारा आडवाणी ने बरपाया कहर, विक्की कौशल के किलर मूव्स

Bijli Song Out: फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ का धमाकेदार डांस नंबर ‘बिजली’ आज रिलीज होते ही बवाल मचा रहा है। फिल्म ‘Govinda Mera Naam’ के इस सॉन्ग में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी का फुल छपरी स्टाइल देखने को मिला। गाने का टीजर 23 नवंबर को रिलीज किया गया था। इस सॉन्ग में Vicky Kaushal और Kiara Advani का लुक फैंस को काफी पसंद आया।

Nov 25, 2022 / 06:31 pm

Anju Chaudhary Bajpai

govinda.jpg

Govinda Naam Mera Song Bijli

Bijli Song Out: इस साल के आखिर में फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ का बिजली सॉन्ग ‘Oh Haye Re Meri Bijli’ सुपरहिट नंबर साबित हो रहा है। इस गाने को सचिन जिगर ने कंपोज किया है। गाने के बोल वायु ने लिखे हैं। गाने को मीका सिंह, नेहा कक्कड़ और सचिन-जिगर ने गाया है। सॉन्ग के बोल ‘ओह हाय रे मेरी बिजली’ फैंस की जुबान पर चढ़ गया है। फैंस सॉन्ग बिजली को काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार फिल्म की स्टारकास्ट के सोशल मीडिया साइट्स पर कमेंट्स और इमोजी भेज रहे हैं। इस सॉन्ग को कुछ ही घंटो में खूब लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस को इस सॉन्ग में कियारा आडवाणी और विक्की कौशल का रंगीला अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। यह पहली बार है जब किसी फिल्म (Govinda Naam Mera) में भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी और विक्की कौशल साथ नजर आएंगे।
https://twitter.com/hashtag/GovindaNaamMera?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मसाला मूवी है ‘गोविंदा मेरा नाम’
फिल्म में विक्की कौशल के अलावा कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में कियारा आडवाणी नॉटी गर्लफ्रेंड की भूमिका में जोरदार तड़का लगाती नजर आएंगी। तो वहीं दूसरी तरफ भूमि पेडनेकर ने फिल्म में विक्की की हॉट वाइफ का रोल निभाया है। फिल्म में विक्की कौशल एक स्ट्रगलिंग कोरियोग्राफर के रोल में क्या धमाका करते है यह तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा। फिल्म का ट्रेलर 20 नवंबर को रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर भी लोगों को काफी इंटरस्टिंग लगा था।

बिजली सॉन्ग का लुक
गाने में बिजली बनीं कियारा आडवाणी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। कियारा ने ग्रीन और रेड कलर का आउटफिट पहना हुआ है। वहीं विक्की कौशल की बात करें, तो एक्टर ने येलो टी शर्ट और रेड शर्ट पहनी हुई है। विक्की और कियारा इस गाने पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं। इस सॉन्ग में लोगों को पसंद आ रही है इन दोनों की लाजवाब कमेस्ट्री।

यह भी पढ़ें

Bigg Boss 16: आज होगी बिग बॉस हाउस में Tina Dutta की मां की एंट्री

https://twitter.com/bunnyAmnansh/status/1596070557673730051?ref_src=twsrc%5Etfw
कैसा है फिल्म में विक्की कौशल का रोल
विक्की कौशल पहली बार किसी फिल्म में मसाला एंटरटेनर के तौर पर नजर आएंगे। फिल्म में भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी और विक्की कौशल की तिगड़ी वाकई में देखने में मसालेदार लग रही है। फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने बनाया और इसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। इससे पहले वे हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और धड़क जैसी फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं। गोविंदा मेरा नाम 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। वैसे ‘सरदार उधम’ के बाद ओटीटी पर रिलीज हो रही ये विक्की कौशल की दूसरी फिल्म होगी। अब फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि यह फिल्म वाकई में कोई धमाका कर पाएगी।

यह भी पढ़ें

Bhediya movie review: वरुण-कृति की ‘भेड़िया’ ने जीता दिल

https://youtu.be/pVBmn5uJNKE

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Bijli Song Out: बिजली बनकर कियारा आडवाणी ने बरपाया कहर, विक्की कौशल के किलर मूव्स

ट्रेंडिंग वीडियो