scriptअंकिता लोखंडे की टूट जाएगी शादी? पति विक्की जैन से कर दी रिश्ता खत्म करने की डिमांड! | bigg boss 17 ankita lokhande shocks vicky jain says they should take a break | Patrika News
बॉलीवुड

अंकिता लोखंडे की टूट जाएगी शादी? पति विक्की जैन से कर दी रिश्ता खत्म करने की डिमांड!

Bigg Boss 17: हर दिन बिग बॉस में कुछ न कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है। वहीं अब शो में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की शादी पर से ‘ब्रेक’ लेने की बात सामने आई है।

Jan 12, 2024 / 11:31 am

Riya Chaube

ankita_lokhande_and_vikky.png
ऐसा लगता है कि अंकिता लोखंडे को अपनी सास की कड़वी बातें काफी भारी पड़ रही हैं। बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो में, एक्ट्रेस उदास दिख रही थी, पति विक्की जैन से अपने मन की बात शेयर करते हुए बताती हैं कि कोई भी उन्हें नहीं समझता है। जब विकी को भी उनसे शिकायत होने लगी तो अंकिता ने सुझाव दिया कि उन्हें एक-दूसरे से ‘ब्रेक’ ले लेना चाहिए।

बगीचे में विक्की-अंकिता की बातचीत
नए प्रोमो में विक्की और अंकिता गार्डन एरिया में नजर आ रहे हैं। इस दौरान विक्की, अंकिता के बालों से खेल रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि क्या गड़बड़ है? जिस पर अंकिता ने कहा कि वह अपने रिश्ते के बारे में सोच रही थी और कैसे वह सभी के लिए गलत साबित हो रही है। विक्की ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हर कोई क्या सोचता है। मगर अंकिता ने स्वीकार किया कि इसका उन पर असर पड़ता है। “मैंने बहुत प्यार किया है सबसे और अगर कोई ये सवाल उठाए तो मुझे एफेक्ट करती है ये चीज। ऐसा महसूस होता है जैसे कोई भी वास्तव में मुझे समझने में सक्षम नहीं है। मैं हर दिन और ज्यादा दुखी होती जा रही हूं,” अंकिता ने कहा। फिर, विक्की ने एक्ट्रेस के बारे में वो सारी बातें गिनानी शुरू कर दीं जो उन्हें पसंद नहीं हैं।

अंकिता ने इस तरह मांगा ब्रेक
बातचीत के दौरान अंकिता सुझाव देती हैं, “क्या आप ब्रेक लेना चाहते हैं?” विक्की समझ नहीं पाए कि उसने अभी क्या कहा और वह खुद को दोहराती है। प्रोमो विक्की के चेहरे पर हैरान भाव के साथ खत्म हो जाता है।


यह भी पढ़ें

शाहरुख खान को अब फिल्म पाने के लिए चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत, डायरेक्टर ने रख दी ये शर्ते

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अंकिता लोखंडे की टूट जाएगी शादी? पति विक्की जैन से कर दी रिश्ता खत्म करने की डिमांड!

ट्रेंडिंग वीडियो