आपको बता दें कि पहले शो से संबंधित जारी हुए प्रोमो में पहले भी बताया गया था कि अब सीन पलटने वाला है। इस बार जो सीन देखने को मिल रहा है उससे यह साफ नजर आ रहा है कि बिग बॉस के घर में काफी बदलाव हो रहा है। बिग बॉस मेकर्स ने अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट शो में लेकर आए हैं। शो में मिड वीक फिनाले हुआ। जिसके बाद घर में केवल 4 सदस्य बचे, एजाज खान, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला और जैस्मीन भसीन। शो के चार फाइनलिस्ट बने । जिसके बाद शो में अब नया मोड़ आ गया है। शो में 6 चैलेंजर्स ने एंट्री की है और चैलेंजर्स के आते ही शो में सदस्यों के समीकरण बदल गए हैं। घर दो हिस्सों में बटा नजर आ रहा है। शो की शुरुआत से एक तरफ जहां रुबीना स्ट्रांग कंटेंस्टेंट के रूप में उभरी थी। चैलेंजर्स के आते ही थोड़ी धीमी नजर आई है। वही जैस्मीन भसीन भी अलग अलग दिख रही है। वही एजाज खान ने भी अपना गेम बदल लिया है। एजाज ने मनु पंजाबी, अर्शी खान और कश्मीरा के साथ ग्रुप बना लिया है। लेकिन कहीं ना कहीं चैलेंजर्स मनु, अर्शी ओर एजाज पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं।