ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले और अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के टिकटों की कथित कालाबाजारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पांच शहरों में 13 स्थानों पर छापेमारी कर लैपटॉप और अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं।
दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलुरु में ईडी का तलाशी अभियान दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाती’ टूर (21 अक्टूबर-29 दिसंबर) और कोल्डप्ले के ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ (मुंबई, 18-19 जनवरी, 2025) के कॉन्सर्ट के लिए टिकटों की अवैध बिक्री के आरोपों के बीच शुरू हुआ। इस कॉन्सर्ट की टिकटें ग्रे मार्केट में 1,00,000 रुपये प्रति टिकट के हिसाब से बेची जा रही थी।
एक बयान में कहा गया, ”ईडी की कार्रवाई का उद्देश्य टिकटों की अवैध बिक्री और इन घोटालों का समर्थन करने वाले वित्तीय नेटवर्क की जांच करना और ऐसी अवैध गतिविधियों से उत्पन्न अपराध की आय का पता लगाना था।”
तलाशी के दौरान ईडी द्वारा कई अपराधियों की पहचान की गई, जो इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कथित गलत कामों की ओर इशारा करते हैं।’
धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत जांच शुरू
बयान के अनुसार, ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत जांच शुरू करते हुए शुक्रवार को कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और कथित घोटाले में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड जैसी आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।
कॉन्सर्ट के आधिकारिक टिकटिंग साझेदारों बुकमाईशो और जोमैटो लाइव ने दावा किया कि उनके प्लेटफॉर्म पर टिकट मिनटों में बिक गईं, जिससे टिकटों की अत्यधिक कीमतों पर कालाबाजारी हुई।
टिकटों को लेकर प्रशंसकों संग ठगी: रिपोर्ट
टिकटों के तेजी से बिक जाने के बाद कई रिपोर्ट सामने आईं जिनसे प्रशंसकों संग ठगी का खुलासा हुआ। इसके मुताबिक खरीदारों को या तो नकली टिकट बेची गईं या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिकट बेचने के लिए ज्यादा कीमत वसूली गई।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुकमाईशो द्वारा दर्ज की गई एक एफआईआर के अलावा विभिन्न राज्यों में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कुछ व्यक्तियों ने उच्च मांग का फायदा उठाते हुए नकली टिकट बहुत अधिक कीमतों पर बेचे।