scriptईद की यादों को ताज़ा कर इस हसीना ने दिखाया अपना बचपन, फोटो देख पहचानना हो रहा हैं मुश्किल | bhumi pednekar first eid photo are too cute photo viral | Patrika News
बॉलीवुड

ईद की यादों को ताज़ा कर इस हसीना ने दिखाया अपना बचपन, फोटो देख पहचानना हो रहा हैं मुश्किल

बाॅलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री की बचपन की तस्वीर देख अभिनेत्री को पहचानना मुश्किल हो गया हैं। बचपन की तस्वीर में बेहद क्यूट दिख रही हैं। बाॅलीवुड की ये दिग्गज अभिनेत्री। फोटो देख आपने पहचाना क्या…

May 03, 2022 / 02:41 pm

Manisha Verma

bhumi pednekar first eid photo are too cute photo viral

bhumi pednekar first eid photo are too cute photo viral

ईद के स्पेशल दिन पर बॉलीवुड स्टार्स धूम मचाते नजर आ रहे हैं। कोई सज धज के अपने करीबी को मुबारकबाद दे रहा हैं तो कोई अपने बचपन की यादों को ताजा कर अपने पहले ईद का किस्सा सुना रहा हैं। बता दे कि इसी बीच अभिनेत्री भूमि पेडणेकर ने अपने बचपन की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया हैं। जिसे देख फैंस उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे हैं।
बता दे कि इस तस्वीर में अभिनेत्री ने गोल्डन कलर कि शिमरी ड्रेस में तिरछी निगाहों के साथ हाथ में कप लिए खड़ी दिख रही है। इस बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए इस एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि- थ्रोबैक टू माय फर्स्ट ईद आउटफिट… यह तोहफा मुझे राशिद काका और साजिदा काकी ने दिया था।
bhumi_1.jpg
साथ ही अभिनेत्री ने इस कैप्सन के साथ लिखा हैं कि- आप सभी को ढेर सारा प्यार और खुशियां, ईद मुबारक। तस्वीर देख कर ऐसा लग रहा हैं कि वह अपने बचपन के दिन को फिर से मिस कर रही हैं। एक्ट्रेस की बचपन की यह तस्वीर दर्शकों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने देखते ही देखते इस तस्वीर को वायरल कर दिया।
भूमि पेडणेकर की हर एक फिल्म काफी अलग होती हैं। वह अपनी फिल्मों से लोगों को दिल जीत लेती हैं। साथ ही वह अपनी फिल्मों से दर्शकों को एक मैसेज दे ही जाती हैं।बता दे कि अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शको को अपनी और आकर्षित कर लिया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ईद की यादों को ताज़ा कर इस हसीना ने दिखाया अपना बचपन, फोटो देख पहचानना हो रहा हैं मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो