पिछले दिनों भी कार्तिक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अभिनेता ढोंगी बाबा के लुक में काफी फनी लग रहे हैं। कार्तिक पीले कपड़े पहने, माथे पर चंदन लगाए, गले में रुद्राक्षों की माला पहने और काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। कार्तिक स्टारर इस फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। इसका निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। 2007 में आई ‘भुल भुलैया’ का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। पहली मूवी में अक्षय कुमार के साथ शाहनी आहूजा और विद्या बालन भी दिखाई दिए थे।