ओपनिंग डे पर ‘दसारा’ ने तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम मिलाकर 23.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि अजय देवगन की भोला (Bhola) की कमाई के आंकड़े नानी की फिल्म से आगे निकल गए है। नानी की फिल्म दसारा ने तीसरे दिन कुल 11 करोड़ की कमाई की है। दरअसल, शुरुआती रुझानों के अनुसार फिल्म भोला ने पहले दिन 11.20 और दूसरे दिन 7.40 करोड़ अपने नाम किए थे, तीसरे दिन 12 करोड़ की कमाई की है। हालांकि तीसरे दिन के आंकड़ों पर नजर डाले तो अजय देवगन की फिल्म भोला (ajay devgn bholaa) का कलेक्शन दसारा के कलेक्शन से ज्यादा रहा।
अजय देवगन की भोला को वीकेंड का भरपूर फायदा मिला है। अजय देवगन की भोला मूवी (Bhola Collection) के तीसरे दिन के कलेक्शन 10.50 से 11 करोड़ रुपए रहा। जिसके बाद फिल्म (Bhola movie) का कुल कलेक्शन 27.75 करोड़ रुपए हो गया है।
फिल्म ‘फूल और कांटे’ (phool aur kaante) से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले अजय देवगन (ajay devgn birthday) आज अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बर्थडे वाले दिन अजय को खुशखबरी मिली है, 30 मार्च को रिलीज हुई अजय देवगन और तब्बू (Tabu) की फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई में रफ्तार पकड़ी है। अजय और तब्बू के अलावा फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) में दीपक डोबरियाल, गजराज राव और विनीत कुमार जैसे बड़े सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। (Bholaa Collection) आने वाले समय में फिल्म भोला का कलेक्शन और भी बढ़ सकता है। अजय देवगन (Ajay Devgn) फिल्म ‘मैदान’ (Maidaan) में नजर आएंगे। हाल ही में ‘मैदान’ का टीजर रिलीज हुआ था। फिल्म ‘मैदान’ 1952-1962 के बीच भारतीय फुटबॉल के Golden Era पर आधारित है।