अभिनेत्री अनुपमा पाठक के घर से सुसाइड नोट ( A suicide note has also been recovered from Anupama Pathak’s house. ) भी बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर उन्होंने सुसाइड क्यों है? इस लेटर में अनुपमा लिखती हैं कि “मनीष झा ( Manish Jha ) नाम के एक व्यक्ति ने इसी साल मई के महीने में उनसे दो पहिया वाली गाड़ी ली थी, लेकिन जब वह अपने मूल निवास से वापस लौटे और उन्होंने मनीष से अपनी दो पाहिया वाले वाहन वापस मांगे तो शख्स ने अनुपमा को वाहन देने से माना कर दिया। अनुपमा नोट में आगे लिखती हैं कि उनका एक दोस्त है। जिसके कहने पर उन्होंने विस्डम प्रोडक्शन कंपनी ( Wisdom Production Company ) में 10 हज़ार रूपये निवेश किए थे। कंपनी ने उनसे वादा किया साल 2019 के दिसंबर महीने में वह उनका पैसा ब्याज़ समेत वापस कर देगी,लेकिन कंपनी ने भी अनुपमा को पैसे देने से इंनकार किया दिया। घर से मिले सुसाइड केस को पढ़ने के बाद साफ पता चलता है कि अनुपमा पाठक कई समस्यों से घिरी हुई थीं।
अनुपमा पाठक सुसाइड की जांच काशीमीरा पुलिस ( Kashimiri Police Investigate Anupama Pathak Case ) कर रही है। पुलिस का कहना है कि ‘वह इस में जांच पड़ताल शुरू कर चुके हैं। अनुपमा के दोषयों के खिलाफ कार्रवाही ( Action will be taken against the culprits of Anupama) की जाएगी। सुसाइड नोट पर जो बातें-बातें लिखी गई है। उन सभी तथ्यों की जांच कर सबूतों को जुटाने में लगी है। पुलिस ने यह भी बताया कि 2 अगस्त को ही अनुपमा ने फांसी लगाकर ( On August 2, Anupama committed suicide by hanging herself) खुदखुशी कर ली थी, लेकिन उनकी मृत्यु की खबर दो दिन बाद सबके सामने आई थी। बता दें सोशल मीडिया पर अनुपमा पाठक ने सोशल मीडिया ( Anupama Raise Voice for Sushant Singh Rajput Suicide case ) पर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस का मुद्दा भी उठाया था।