href="https://www.patrika.com/bollywood-news/raksha-bandhan-special-bollywood-real-brother-and-sister-story-3282530/" target="_blank" rel="noopener">बॉलीवुड के इन रियल भाई-बहन की जोड़ियां है बेहद खास, छिड़कते हैं एक दूसरे पर जान
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/raksha-bandhan-spl-bollywood-moviesbased-on-sister-and-brother-love-3282672/" target="_blank" rel="noopener">Raksha Bandhan Spl: जब फिल्मों में बहनें बनीं भाई की ‘रक्षक’, जानें उन फिल्मों के नाम
फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि उनके माथे और नाक से खून निकल रहा है और वह सड़क पर चलते हुए दुर्लभ जन्मजात बीमारी जो दर्द को रोकती है, उसके बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म की कहानी ऐसे व्यक्ति के बारे में है जिसे किसी तरह का दर्द महसूस नहीं होता। इस फिल्म का निर्देशन वसन बाला ने किया है। बाला इससे पहले ‘द लंचबॉक्स’ और ‘रमन राघव’ जैसी गंभीर फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके हैं।
इस फिल्म में अभिमन्यु के अपोजिट टीवी की मशहूर एक्ट्रेस राधिका मदान काम करती नजर आएंगी। फिल्म में ये दोनों बचपन के दोस्त का किरदार अदा करेंगे। राधिका उसे बिना दर्द महसूस किए बड़ा होते हुए देखती है। इस फिल्म में सहनशीलता से परे एक विचार की लकीर दिखाई देती है। गौरतलब है कि राधिका इस फिल्म के अलावा जल्द ही फिल्म ‘पटाखा’ में भी दिखाई देंगी। ‘पटाखा’ का ट्रेलर भी सामने आ चुका है।
Raksha Bandhan Spl: जब फिल्मों में बहनें बनीं भाई की ‘रक्षक’, जानें उन फिल्मों के नाम
प्रेग्नेंसी के बीच शाहिद रख रहे मीरा का खास ख्याल, मूवी थिएटर के बाहर हुए स्पॅाट
सुई धागा’ में अनुष्का के किरदार को लेकर बना मजाक, लोग बना रहे Memes
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/raksha-bandhan-special-bollywood-real-brother-and-sister-story-3282530/" target="_blank" rel="noopener">बॉलीवुड के इन रियल भाई-बहन की जोड़ियां है बेहद खास, छिड़कते हैं एक दूसरे पर जान