लाकडाउन के दौरान घर पर रह रहीं भाग्यश्री (Bhagyashree Video) का यह वीडियो उस समय का जब वो फैमिली के साथ घूमने गई थीं।
भाग्यश्री (Bhagyashree Video) ने पुराने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘कुछ सफर अविश्वसनीय और यादगार होते हैं। जिसकी यादें हमेशा दिल में समा जाती है। आज के समय में बाहर आने जाने पर भले ही रोक लगी हो लेकिन पुरानी य़ादों पर किसी प्रकार की रोक नही हैं। मैं आपके साथ कुछ उन यादगार लम्हों को शेयर कर ही हूं जो मैंने गुजारे हैं।’ इस तरह भाग्यश्री ने मसाईमारा सफारी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बस में बैठी हैं और शेयर खुला जंगल में घूम रहा है।
बता दें एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree Lion Video) ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी. इनका पहला सीरियल ‘कच्ची धूप’ (Kachchi Dhoop) 1987 में आया। भाग्यश्री को पहचान सलमान खान (Salman Khan) के साथ डेब्यू फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से मिली।