यह अवार्ड सेरेमनी मुंबई में राजभवन में हुईं। सेरेमनी में हर्षाली ट्रेडिशनल लुक में पहुंची। इस कार्यक्रम के लिए, हर्षाली ने एक शानदार सफेद और गुलाबी रंग के लहंगा पहना हुआ था। ‘बजरंगी भाईजान’ में हर्षाली ने शाहिदा की भूमिका निभाई, जिसे ‘मुन्नी’ के नाम से भी जाना जाता है। इस फिल्म में वो एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की बनी थी, जो भारत में खो जाती है और एक भारतीय पवन कुमार चतुर्वेदी की मदद से अपने वतन वापस जाती है। एक गूंगी लड़की के रूप में उनके प्रदर्शन की समीक्षकों द्वारा प्रशंसा की गई और उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण नामांकन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला, जिससे वह श्रेणी में नामांकित होने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति बन गईं।
हर्षाली की ये तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उन्हें इस सम्मान के लिए ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। ‘बजरंगी भाईजान’ हर्षाली मल्होत्रा की पहली फिल्म थी। हालांकि, वो इससे पहले कई एड में नज़र आ चुकी थीं, लेकिन बड़े पर्दे पर वो पहली बार इसी फिल्म में दिखाई दीं।
यह भी पढ़े – Bigg Boss 15: 2 हफ्तों के लिए एक्सटेंड हुआ शो, खबर सुन खुशी से झूम उठे घरवाले