बॉलीवुड

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में राहुल गांधी की भूमिका निभाने के बाद इस एक्टर ने कहा-खुद से हो गई नफरत

फिल्म की रिलीज के तीन महीने बाद अर्जुन माथुर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

Apr 27, 2019 / 03:23 pm

Mahendra Yadav

Arjun mathur

इस वर्ष की शुरुआत में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जीवनी पर आधारित राजनीतिक ड्रामा फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुए थे। फिल्म लेखक संजय बारू की किताब पर आधारित थी, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल का उल्लेख किया गया है। अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था। अनुपम खेर के अलावा फिल्म में अर्जुन माथुर और सुजैन बर्नर्ट जैसे कलाकार भी थे। फिल्म की रिलीज के तीन महीने बाद अर्जुन माथुर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

 

अर्जुन का कहना है कि इस फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें फिल्म और खुद से नफरत हो गई है। एक चैट शो पर अर्जुन ने कहा,’ मुझे ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ से नफरत हो गई है। ये फिल्म करने के बाद मुझे खुद से भी नफरत हो गई है।’ बता दें कि फिल्म में अर्जुन माथुर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का किरदार का निभाया था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

 

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में राहुल गांधी की भूमिका निभाने के बाद इस एक्टर ने कहा-खुद से हो गई नफरत

साथ ही उन्होंने सिद्धाथ मल्होत्रा को लेकर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सिद्धार्थ मल्होत्रा एक अच्छे एक्टर हैं। बता दें कि अर्जुन माथुर ने हाल ही वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ में समलैंगिक व्यक्ति की भूमिका निभाई थी। इस वेब सीरीज को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में राहुल गांधी की भूमिका निभाने के बाद इस एक्टर ने कहा-खुद से हो गई नफरत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.