अर्जुन के पास यह पहली गाड़ी नही जो इतनी मंहगी हैं इससे पहले उनके पास Maserati Levante, ऑडी क्यू5, होंडा सीआर-वी और एक लैंड रोवर जैसी मंहगी गाड़ियां है। अर्जुन ने अब एक नई चमचमाती Maybach GLS600 SUV गाड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत 2.43 करोड़ रुपये है।इस नई कर की सबसे खास बात यह है कि इस गाड़ी का नंबर ‘02911’ है।
जानकारी के अनुसार अर्जुन की इस गाड़ी का नंबर उनकी सबसे चहेती बहन अंशुला कपूर के बर्थडे (29 दिसंबर) और उनके पिता बोनी कपूर का बर्थडे (11 नवंबर) से मिला जुला नम्बर है। बता दें कि मां के जाने के बाद अर्जुन कपूर अपनी बहन अंशुला के बेहद करीब हैं और अपने पिता के साथ भी वो खास बॉन्ड शेयर करते हैं।