अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Anushka Sharma Instagram) से ये तस्वीर शेयर की है। इसमें अनुष्का के माता-पिता भी उनके साथ हैं। चारों मिलकर घर पर गेम खेल रहे हैं। अनुष्का द्वारा शेयर की गई ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। थोड़ी ही देर पहले शेयर की गई इस तस्वीर पर अबतक 7 लाख लाइक्स आ चुके हैं।
इससे पहले अनुष्का ने पीएम मोदी की अपील पर रविवार को रात 9 बजे विराट कोहली के साथ मिलकर अपने घर की दहलीज पर दिए जलाए थे। इसकी भी तस्वीर अनुष्का ने इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की थी।
आपको बता दें कि अनुष्का विराट इन दिनों लॉकडाइन के चलते एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिता रहे हैं। अनुष्का ने कुछ समय पहले विराट और अपने डॉगी के साथ काफी प्यारी तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में अनुष्का-विराट और उनका मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं।