अल्फांसो कुआरोन की ‘रोमा’, मार्टिन स्कॉर्सेज़ की ‘द आयरिशमैन’ जैसे कई जाने-माने प्रोजेक्ट्स को दुनिया भर के ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए डिजिटल रूट का सहारा लिया गया और अनुष्का भी मानती हैं कि, अच्छी स्टोरीज़ हमेशा देश की सरहदों को पार कर जाती हैं। पाताल लोक और बुलबुल के ग्लोबल एक्सेप्टेंस से उनका उत्साह भी काफी बढ़ गया है।
अनुष्का कहना है,’मेरा मानना है कि ह्यूमन स्टोरीज देश की सरहदों को पार कर जाती हैं, लैंग्वेज के बैरियर को तोड़ देती हैं। इसमें दुनिया भर के सभी लोगों तक पहुंचने की ताकत है। हम भारत में बैठकर कोलंबिया, स्पेन और इजराइल के शो का आनंद उठा रहे हैं और हमें ऐसे शोज बेहद पसंद आ रहे हैं, हम इनसे पूरी तरह से जुड़ जाते हैं। इस तरह हम अपने घर पर आराम से रहते हुए पूरी दुनिया के अलग-अलग कल्चर के कंटेंट्स को आसानी से देख सकते हैं। अच्छी स्टोरीज को कभी सीमाओं में बांधकर नहीं रखा जा सकता है और यह लोगों तक पहुंच ही जाती है।’ अनुष्का ने ग्लोबल स्ट्रीमिंग के बड़े प्लेटफॉर्म के जरिए अपने प्रोजेक्ट्स ‘पाताल लोक’ और ‘बुलबुल’ को लोगों के सामने प्रस्तुत किया और बैक-टू—बैक सक्सेस हासिल की। उनको लगातार मिल रही कामयाबी की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है, क्योंकि बेहद शानदार कंटेंट्स की वजह से उनके प्रोजेक्ट ने पूरी दुनिया में लोगों का दिल जीता है।