scriptअनुष्का शर्मा ने जन्मदिन पर लिखी इमोशनल कविता, तो विराट कोहली ने पत्नी के बर्थडे को कुछ ऐसे बनाया खास- देखिए फोटो | anushka sharma birthday she wrote poem virat kohli special message | Patrika News
बॉलीवुड

अनुष्का शर्मा ने जन्मदिन पर लिखी इमोशनल कविता, तो विराट कोहली ने पत्नी के बर्थडे को कुछ ऐसे बनाया खास- देखिए फोटो

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अनुष्का को खास तरह से बर्थडे किया विश
प्यार भरा मैसेज लिखकर पत्नी अनुष्का (Anushka Sharma) के साथ शेयर की तस्वीर
अनुष्का शर्मा ने जन्मदिन (Anushka Sharma Birthday) पर लिखी इमोशनल कविता

May 02, 2020 / 11:06 am

Neha Gupta

Anushka Sharma and Virat Kohli

Anushka Sharma and Virat Kohli

नई दिल्ली | भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के जन्मदिन को सिंपल तरीके से खास बना दिया। अनुष्का ने 1 मई को अपना 32वां जन्मदिन (Anushka Sharma Birthday) मनाया जिसे लॉकडाउन के चलते पति विराट ने अनोखे अंदाज से स्पेशल बनाया। तो वहीं अनुष्का ने भी एक बेहतरीन और इमोशनल कविता लिखी। अनुष्का और विराट आजकल मुंबई में हैं और वो अक्सर अपनी क्वालिटी टाइम की फोटो शेयर करते रहते हैं। लॉकडाउन के चलते अनुष्का ने अपने जन्मदिन को सिंपल ही रखा, विराट पत्नी को घर का बना हुआ केक खिलाते हुए नजर आए। उन्होंने अनुष्का के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की और प्यार भरा कैप्शन लिखा।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर की है। ये फोटो फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फोटो में विराट पत्नी अनुष्का से कुछ बात करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें केक खिलाने जा रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- तुम मेरा प्यार इस दुनिया में रोशनी लाईं और मेरी दुनिया को हर रोज रोशन करती हो। मैं तुमसे प्यार करता हूं। लॉकडाउन के चलते अनुष्का ने अपने खास दिन को बेहद ही सिंपल तरह से सेलिब्रेट किया और फैंस को इंस्पायर किया। उन्हें सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाईयां भी मिलीं।

View this post on Instagram

Today, I wish for all this to end

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अनुष्का शर्मा ने अपने जन्मदिन को इतना सिंपल क्यों रखा वो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई कविता में जरिए बयां किया। उन्होंने लिखा- मैं आज कामना करती हूं कि सारी उदासियां घट जाएं, सारी परेशानियां खत्म हो जाएं। अनुष्का ने अपनी इस कविता के माध्यम से कोरोना वायरस के चलते सारी दिक्कतें, परेशानियां खत्म होने की दुआं मांगी है। साथ ही बॉलीवुड ने 2 दिनों में बड़े कलाकारों को भी खो दिया उसपर भी उन्होंने पोस्ट किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अनुष्का शर्मा ने जन्मदिन पर लिखी इमोशनल कविता, तो विराट कोहली ने पत्नी के बर्थडे को कुछ ऐसे बनाया खास- देखिए फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो