विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर की है। ये फोटो फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फोटो में विराट पत्नी अनुष्का से कुछ बात करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें केक खिलाने जा रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- तुम मेरा प्यार इस दुनिया में रोशनी लाईं और मेरी दुनिया को हर रोज रोशन करती हो। मैं तुमसे प्यार करता हूं। लॉकडाउन के चलते अनुष्का ने अपने खास दिन को बेहद ही सिंपल तरह से सेलिब्रेट किया और फैंस को इंस्पायर किया। उन्हें सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाईयां भी मिलीं।
अनुष्का शर्मा ने अपने जन्मदिन को इतना सिंपल क्यों रखा वो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई कविता में जरिए बयां किया। उन्होंने लिखा- मैं आज कामना करती हूं कि सारी उदासियां घट जाएं, सारी परेशानियां खत्म हो जाएं। अनुष्का ने अपनी इस कविता के माध्यम से कोरोना वायरस के चलते सारी दिक्कतें, परेशानियां खत्म होने की दुआं मांगी है। साथ ही बॉलीवुड ने 2 दिनों में बड़े कलाकारों को भी खो दिया उसपर भी उन्होंने पोस्ट किया था।