जब Rubina Dilaik हो गई थीं पूरी तरह से कंगाल, शो के मेकर्स के सामने सैलरी के लिए फैलाने पड़ गए थे हाथ!
टॉपलेस फोटोज शेयर करने पर अनुषा दांडेकर को लोगों से खूब खरी-खोटी सुनने को मिल रही हैं। लोगों का कहना का है कि अनुषा ने पब्लिसिटी पाने के लिए यह फोटोशूट करवाया है। वहीं लगातार ट्रोल हो रही अनुषा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘उनकी जिस तस्वीर पर यह विवाद हो रहा है, उसमें कुछ दिख भी नहीं रहा है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उस पर इतना विवाद क्यों हो रहा है? वह इन तस्वीरों में टॉपलेस हैं, यह बात सही है लेकिन जब कोई लड़का ऐसी तस्वीर खिंचवाता है तो उसे कोई कुछ नहीं कहता है। अनुषा ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि उनकी यह तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं।’
अनुषा ने आगे बात करते हुए बताया कि उनकी तस्वीर पर एक महिला ने कमेंट करते हुए कहा है कि ‘लड़के ऐसी फोटोज क्लिक करवा सकते हैं, लेकिन लड़कियों को फोटोज क्लिक करवाते हुए कपड़ों में ही तस्वीरें खिंचवाने की मंजूरी है।’ अनुषा ने बताया कि ‘100 साल पहले महिलाएं कपड़े नहीं पहनती थी। विदेशी लोगों ने यहां आकर सारी चीज़ें बदलीं हैं जिसके बाद से सभी अपना शरीर ढकने लगे हैं। पहले महिलाओं को हक था कि वह कैसे भी अपने शरीर को रख सकती हैं।’ अनुषा कहती हैं कि ‘उन्हें यह बात समझ नहीं आती हैं कि लोगों को इतिहास के बारें में क्यों नहीं पता है।’ आपको बता दें हाल ही में अनुषा अपने ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ( Karan Kundra ) संग ब्रेकअप को लेकर चर्चाओं में बनी हुईं थी।