scriptAnupama: माया के आने से बिखर जाएगा अनुपमा का संसार, अनुज की काली करतूत आएगी सामने | anupama tv show new episode maya expose anuj | Patrika News
बॉलीवुड

Anupama: माया के आने से बिखर जाएगा अनुपमा का संसार, अनुज की काली करतूत आएगी सामने

अनुपमा ( Anupama ) में लगातार नए ट्विस्ट आ रहे हैं। वनराज और काव्या एक बार फिर आपस में लड़ते नजर आएंगे। वहीं एक ओर अनुपमा और अनुज की जिंदगी में भी तूफान आने वाला है।

Jan 22, 2023 / 12:55 pm

Riya Jain

anupama.jpg
anupama-_namaste_america_4th_may_2022_main.jpg
https://twitter.com/RiyaChannel941/status/1617060710466596868?ref_src=twsrc%5Etfw

स्टार प्लस के मशहूर टीवी शो अनुपमा ( Anupama ) में लगातार नए ट्विस्ट आ रहे हैं। इस शो के नए एपिसोड में दिखाया गया कि कपाड़िया परिवार और शाह परिवार एक साथ मकर सक्रांति के इवेंट में पहुंचता है। यहां तोषू अपनी झूठी हेकड़ियां मारने से बाज नहीं आएगा। वहीं दूसरी ओर अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में लीला शाह अपनी हरकतों से अपने ही बेटे वनराज का घर तोड़ने पर तुली दिखाई देगी। वनराज और काव्या एक बार फिर आपस में लड़ते नजर आएंगे। वहीं एक ओर अनुपमा और अनुज की जिंदगी में भी तूफान आने वाला है।

अनुज और अनुपमा (Anuj and Anupama) में नए किरदार की एंट्री होने वाली हैं। उनका नाम है माया। दरअसल छोटी अनु माया की असली बेटी है। रिपोर्ट्स की मानें तो छोटी अनु, माया और अनुज की बेटी दिखाई जाएगी। यह सच जानने के बाद अनुपमा का घर बिखेरता नजर आएगा।

spoiler-1673658496.jpg

अब देखना दिलचस्प होगा कि शो किस मोड़ पर पहुंचता है। और माया के मिलने बाद अनुपमा किस तरह हालातों को संभालती है।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Anupama: माया के आने से बिखर जाएगा अनुपमा का संसार, अनुज की काली करतूत आएगी सामने

ट्रेंडिंग वीडियो