ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘कल अनंतनाग में हुई इकलौते कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की निर्मम हत्या से बहुत दुखी और गुस्सा हूं। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं। ऐसे में कुछ लोग हैं, जिन्होंने पूरी तरह से चुप्पी साथ रखी है, जो छाती पीट- पीटकर रोते थे।’
वहीं अनुपम खेर वीडियो में कहते हैं, ‘कल दिनदिहाड़े कश्मीर के अनंतनाग में एक अकेला कश्मीर पंडित उनको हत्यारों ने, आतंकवादियों ने सड़क पर गोली मार दी। ये फिर दोहराया जा रहा है, जो अस्सी के दशक में हुआ था। जिसको एक फाइनल अंजाम दिया गया था, 19 जनवरी 1990 को। उसके मां बाप को बिखलता देखकर, उनको तकलीफ में देखकर बहुत दुख हुआ। बहुत रोष भी हुआ।’
अनुपम खेर आगे कहते हैं, ‘अब ये मत बोलना कि कश्मीर में दिनदहाड़े बहुत सारे लोग मारे जा रहे हैं। कश्मीर में दिनदहाड़े बहुत सारे लोग मारकर या डराकर या उनकी महिलाओं को रेप करके पांच सौ हजार यानी पांच लाख कश्मीरी पंडितों को निकाल दिया गया था और वो सिलसिला अभी भी जारी और एक भी आवाज नहीं आ रही है उन सभी लोगों से जो छाती पीट-पीटकर दुहाएं देते हैं कि देखो मार दिया गया, अन्नाय हो गया। किसी को कोई ट्वीट नहीं, किसी को कोई परेशानी नहीं।’
अनुपम आगे कहते हैं, ‘कश्मीर में जो भी हो चाहे मुस्लिम हो, पंडित हो या जो भी अभी भी टेररिज्म कर रहा है, उसको बचाना नहीं है। जब हमारी सिक्युरिटी फोर्सेस उसे पकड़ने की कोशिश करती है, तो उसको बचाने की कोशिश मत करिए, क्योंकि कल को आपके भी किसी सदस्य को गोली मार दी जाएगी। उसके बाद वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं कि मेरी भावपूर्ण श्रद्धाजंलि उनके परिवार के लिए, उनके बच्चों के लिए। ओम शांति।’ अनुपम खेर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।