scriptकश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या पर भड़के Anupam Kher, कहा- छाती पीट-पीटकर रोने वाले अब कहां गए | Anupam Kher condemns kashmiri pandit sarpanch killed by terrorist | Patrika News
बॉलीवुड

कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या पर भड़के Anupam Kher, कहा- छाती पीट-पीटकर रोने वाले अब कहां गए

अनुपम खेर में मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Anupam Kher Video) शेयर किया है, जिसमें वह कहते हैं कि फिर से 90 का दशक दोहराया जा रहा है।

Jun 10, 2020 / 08:14 am

Sunita Adhikari

anupam_kher.jpg

Kashimir Pandit Sarpanch Killed

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। अब जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या (Kashimir Pandit Sarpanch Killed) के मामले में अनुपम खेर का गुस्सा फूट पड़ा। अनुपम खेर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Anupam Kher Video) शेयर किया है, जिसमें वह कहते हैं कि फिर से 90 का दशक दोहराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग कहां गए जो छाती पीट-पीटकर रोते थे कि इसकी हत्या हो गई, उसकी हत्या हो गई।
ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘कल अनंतनाग में हुई इकलौते कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की निर्मम हत्या से बहुत दुखी और गुस्सा हूं। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं। ऐसे में कुछ लोग हैं, जिन्होंने पूरी तरह से चुप्पी साथ रखी है, जो छाती पीट- पीटकर रोते थे।’
वहीं अनुपम खेर वीडियो में कहते हैं, ‘कल दिनदिहाड़े कश्मीर के अनंतनाग में एक अकेला कश्मीर पंडित उनको हत्यारों ने, आतंकवादियों ने सड़क पर गोली मार दी। ये फिर दोहराया जा रहा है, जो अस्सी के दशक में हुआ था। जिसको एक फाइनल अंजाम दिया गया था, 19 जनवरी 1990 को। उसके मां बाप को बिखलता देखकर, उनको तकलीफ में देखकर बहुत दुख हुआ। बहुत रोष भी हुआ।’
https://twitter.com/hashtag/KashmiriPandit?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अनुपम खेर आगे कहते हैं, ‘अब ये मत बोलना कि कश्मीर में दिनदहाड़े बहुत सारे लोग मारे जा रहे हैं। कश्मीर में दिनदहाड़े बहुत सारे लोग मारकर या डराकर या उनकी महिलाओं को रेप करके पांच सौ हजार यानी पांच लाख कश्मीरी पंडितों को निकाल दिया गया था और वो सिलसिला अभी भी जारी और एक भी आवाज नहीं आ रही है उन सभी लोगों से जो छाती पीट-पीटकर दुहाएं देते हैं कि देखो मार दिया गया, अन्नाय हो गया। किसी को कोई ट्वीट नहीं, किसी को कोई परेशानी नहीं।’
अनुपम आगे कहते हैं, ‘कश्मीर में जो भी हो चाहे मुस्लिम हो, पंडित हो या जो भी अभी भी टेररिज्म कर रहा है, उसको बचाना नहीं है। जब हमारी सिक्युरिटी फोर्सेस उसे पकड़ने की कोशिश करती है, तो उसको बचाने की कोशिश मत करिए, क्योंकि कल को आपके भी किसी सदस्य को गोली मार दी जाएगी। उसके बाद वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं कि मेरी भावपूर्ण श्रद्धाजंलि उनके परिवार के लिए, उनके बच्चों के लिए। ओम शांति।’ अनुपम खेर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या पर भड़के Anupam Kher, कहा- छाती पीट-पीटकर रोने वाले अब कहां गए

ट्रेंडिंग वीडियो