बता दें कि बीएमसी द्वारा यूरोप से लौटे 60 साल से ज्यादा पैसेंजर्स को मेडिकल केयर की सुविधा दी गई ताकि लोगों तक कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से बचाया जा सके। अनूप (Anup Jalota) ने इस सहयोग का धन्यवाद किया है। इसके अलावा कई सेलिब्रिटीज़ कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अपना चेकअप करवा रहे हैं। रश्मि देसाई का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो उनका चेकअप किया जा रहा है। रश्मि का ये वीडियो नागिन के सेट का है, जल्द ही वो नागिन 4 सीरियल में दिखाई देने वाली हैं।
कोरोना वायरस का खतरा देखते हुए कई सीरियल्स की शूटिंग को अभी रोक दिया गया है। पूरी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर इसका बुरा असर पड़ा है। बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग को भी कैंसिल कर दिया गया है। यहां तक कि फिल्म रिलीज़ को भी टाल दिया गया है ताकि लोग अपने घरों से भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से बचे। कोरोना वायरस के बचाव को लेकर लगातार लोगों को सलाह दी जा रही हैं कि वो मास्क पहने और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें।