दरअसल, अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम ( Ankita Lokhande Instagram ) पर सुशांत की मां संग ( Ankita Shared Sushant’s mother photo ) तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर को सभी बहुत इमोशनल हो रहे हैं। सुशांत की मां की तस्वीर के फोटो फ्रेम को हाथों में लिए अंकिता ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि “मुझे विश्वास है कि आप दोनों साथ हैं।” यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल ( viral Ankita’s post ) हो रही है। फैंस यह तस्वीर देख कमेंट बॉक्स में प्रार्थनाओं से भरे मैसेज कर रहे हैं। बता दें सुशांत और अंकिता लोखंडें ( Sushant Ankita Releastionship ) काफी लंबे समय तक रिलेशन में थे। दोनों की ही जोड़ी काफी पसंद किया जाता है। कपल जल्द ही शादी करने जा रहा था, लेकिन दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और ये दोनों अलग हो गए।
अंकिता लोखंडे द्वारा शेयर की गई उनकी पोस्ट को देख सुशांत की बहन श्वेता ( Sushant Sister Like her photo and comment ) ने तस्वीर को लाइक करते हुए कमेंट में लिखा कि ‘बेबी आप और स्ट्रॉन्ग हो जाओ, हमें लड़ाई साथ में लड़नी है।’ तस्वीर से साफ जाहिर होता है कि वह सुशांत के परिवार के काफी करीब थी। यहीं नहीं वह सुशांत के पिता केके सिंह ( Sushant Father KK.Singh) को पापा कहकर ( Ankita Called sushant’s father Dad ) बुलाती हैं। बता दें 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या ( Sushant Commit suicide on 14th june ) कर ली थी। 15 जून को अंकिता लड़खड़ाते हुए कदमों के साथ उनके घर पर जाते हुए देखा गया था। बताया जाता है कि आज भी अंकिता ने अपने घर के नेम प्लेट से सुशांत का नाम हटाया नहीं है। जबकि दोनों ही 4 साल पहले अलग हो गए थे।