scriptअंकिता लोखंडे और पति विक्की जैन के बीच तलाक लेने की आ गई नौबत, लगा दिया ये गंभीर आरोप | Ankita Lokhande ask for divorce from husband Vicky Jain in bigg boss 1 | Patrika News
बॉलीवुड

अंकिता लोखंडे और पति विक्की जैन के बीच तलाक लेने की आ गई नौबत, लगा दिया ये गंभीर आरोप

Ankita Lokhande And Vicky Jain Get Into A Rift: विक्की को जवाब देते हुए अंकिता ने कहा, ‘अगर तुम्हें इतना ही दर्द हो रहा है तो तुम मेरे साथ क्यों हो। चलो तलाक ले लो, मैं तुम्हारे साथ घर वापस नहीं जाना चाहती। जानें इस खबर की पूरी सच्‍चाई…

Dec 21, 2023 / 03:28 pm

Krishna Pandey

ankita_lokhande_vicky_jain_divorce.jpg

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच हुई अनबन

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 के घर में हैं। घर में इस जोड़ी के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए। बिग बॉस 17 के घर में दो महीने तक साथ रहने के बाद इन दोनों के बीच रिश्तों को लेकर बहस जारी है। इसी बीच अंकिता ने तलाक की संभावना का भी जिक्र कर दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला…
‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच लड़ाई देखने को मिली। दोनों के बीच तब झगड़ा हो गया जब विक्की और वाइल्ड कार्ड आयशा खान को इस बात का मजाक उड़ाते हुए देखा गया कि “शादीशुदा लोगों को बहुत तकलीफ होती है।” इस बातचीत से अंकिता को गुस्सा आ गया और उन्होंने पूछा कि क्या विक्की तलाक चाहते हैं।
यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या राय की जिंदगी में ननद श्वेता बच्चन बनीं ‘विलेन’! नफरत इतनी हुई कि Aishwarya Rai ने हटा दी फोटो?

झगड़ा तब शुरू हुआ जब आयशा ने विक्की से शादीशुदा जिंदगी के बारे में सवाल किया। विक्की ने मजाक में जवाब दिया और कहा कि शादीशुदा पुरुष कभी भी यह नहीं बता सकते कि उन्हें कितना कष्ट सहना पड़ता है।
विक्की ने कहा, “मैं वास्तव में कभी नहीं कह सकता कि मैं कैसा महसूस करता हूं। विवाहित लोग, विशेषकर पुरुष इसी स्थिति से गुजरते हैं। वे यह नहीं बता सकते कि वे वास्तव में किस स्थिति से गुजरते हैं और उन्हें क्या पीड़ा होती है।”
आयशा ने कहा कि वह सिर्फ अपने पिता की वजह से शादी करेंगी। विक्की को जवाब देते हुए अंकिता ने कहा, ‘अगर तुम्हें इतना ही दर्द हो रहा है तो तुम मेरे साथ क्यों हो। चलो तलाक ले लो, मैं तुम्हारे साथ घर वापस नहीं जाना चाहती। उन्होंने आयशा से बात करते हुए कहा, “विक्की मुझसे प्यार करता है लेकिन वह मुझे वह नहीं दे रहा जो मैं वास्तव में चाहती हूं। मुझे कभी-कभी उस पर हावी होने का एहसास होता है।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अंकिता लोखंडे और पति विक्की जैन के बीच तलाक लेने की आ गई नौबत, लगा दिया ये गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो